देखने को मिलेंगी मारुति सुजुकी की ये 4 नई कारें, जिप्सी की जगह लेगी अब ये कार

By रजनीश | Published: March 24, 2020 06:31 PM2020-03-24T18:31:57+5:302020-03-24T18:31:57+5:30

मारुति सुजुकी भारत में जल्द ही कुछ नए मॉडल वाली कार लॉन्च करने की तैयारी में है। फिलहाल कोरोना वायरस के चलते मारुति ने अपने कई प्लांटों पर वाहनों का उत्पादन बंद कर दिया है।

maruti suzuki upcoming cars jimny wagonr ev by 2021 in india | देखने को मिलेंगी मारुति सुजुकी की ये 4 नई कारें, जिप्सी की जगह लेगी अब ये कार

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsमारुति सुजुकी ने फरवरी 2020 की शुरुआत में हुए ऑटो एक्सपो में अपनी ऑफ-रोड एसयूवी जिम्नी को प्रदर्शित किया था।इस कार को भारतीय बाजार में मारुति जिप्सी की जगह लेने के तौर पर लॉन्च किया जाएगा।

कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी भारतीय बाजार में 4 नई कारें लाने की तैयारी में है। इनमें एंट्री लेवल हैचबैक से लेकर एसयूवी और इलेक्ट्रिक कार तक शामिल हैं। इन कारों की अगले एक के भीतर उपलब्ध होने की उम्मीद है। तो चलिए जानते हैं कि कौन सी कार हैं जो जल्द ही सड़कों पर दौड़ती दिखेंगी...

​नेक्स्ट-जेनरेशन सेलेरियो
मारुति सुजुकी अपनी हैचबैक कार सेलेरियो का नेक्स्ट-जेनरेशन मॉडल लाने की तैयारी में है। इस कार को YNC कोडनेम दिया गया है। न्यू-जेनरेशन सेलेरियो नई स्टाइलिंग, नए इंटीरियर और लेटेस्ट फीचर्स के साथ आएगी। इसमें बीएस6 एमिशन वाला 1-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह कार साल 2020 के आखिर या 2021 की शुरुआत में लॉन्च की जा सकती है। इसकी कीमत 5 लाख रुपये से कम रखी जाएगी।

​800cc की नई कार
मारुति सुजुकी 800cc सेगमेंट में एक नई कार लॉन्च करने की तैयारी में है। इसे Y0M कोडनेम दिया गया है। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर केनिची आयुकावा ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि कंपनी 800cc की कार सहित कई मॉडलों पर काम हर रही है। इससे ज्यादा जानकारी नहीं मिल सकी है। हालांकि कार की इंजन क्षमता हजार सीसी से कम रहने का मतलब कि इसकी कीमत भी 5 लाख के भीतर ही रखी जाएगी। फिलहाल मारुति की 800cc इंजन के साथ सिर्फ एक कार ऑल्टो मौजूद है। 800सीसी वाली नई कार साल 2021 के फेस्टिव सीजन में लॉन्च की जा सकती है। 

​जिम्नी एसयूवी
मारुति सुजुकी ने फरवरी 2020 की शुरुआत में हुए ऑटो एक्सपो में अपनी ऑफ-रोड एसयूवी जिम्नी को प्रदर्शित किया था। इस कार को भारतीय बाजार में मारुति जिप्सी के विकल्प के तौर पर लॉन्च किया जाएगा। भारत के अलावा कुछ अन्य देशों में यह कार पहले से ही बेची जा रही है और वहां इसका रिस्पांस भी काफी अच्छा है। हालांकि दूसरे देशों में इस कार का 3 डोर वेरियंट बेचा जाता है। यह वही मॉडल है जिसे कंपनी ने ऑटो एक्सपो में पेश किया था। 

हालांकि भारत के माहौल के हिसाब से यहां इस कार को 5 डोर वेरियंट के साथ लॉन्च किया जाएगा। कंपनी भारत में इस कार को 1.2-लीटर वाले उसी पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च कर सकती है जो मारुति सुजुकी की स्विफ्ट और डिजायर कार में दिया जाता है। इसकी कीमत की बात करें तो यह 5 लाख से 7 लाख रुपये के बीच होने की उम्मीद है। यह कार भी साल 2020 के आखिर या 2021 की शुरुआत में भारतीय बाजार में लॉन्च की जा सकती है।

​इलेक्ट्रिक वैगनआर
मारुति, इलेक्ट्रिक वैगनआर के प्रोटोटाइप को लंबे समय से टेस्ट कर रही है। इलेक्ट्रिक वैगन आर भी साल 2021 तक भारत में लॉन्च की जा सकती है। इसकी कीमत 10 लाख रुपये के आसपास होने की उम्मीद है। उम्मीद है कि इलेक्ट्रिक वैगन आर एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 150 किलोमीटर की रेंज प्रदान करेगी।

Web Title: maruti suzuki upcoming cars jimny wagonr ev by 2021 in india

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे