मारुति सिखाएगी ड्राइविंग, सड़कों को सुरक्षित बनाने के लिए तैयार करेगी बेहतर चालक

By भाषा | Published: January 17, 2020 11:23 AM2020-01-17T11:23:56+5:302020-01-17T11:23:56+5:30

कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी चालकों को व्यापक प्रशिक्षण देगी जिसमें गाड़ी चलाने के साथ अच्छा आचरण भी शामिल है। मारुति का कहना है कि सड़कों को सुरक्षित बनाने के लिये कौशल प्रशिक्षण और बेहतर आचरण महत्वपूर्ण है।

Maruti Suzuki to train 800 drivers under Haryana Skill Development Mission | मारुति सिखाएगी ड्राइविंग, सड़कों को सुरक्षित बनाने के लिए तैयार करेगी बेहतर चालक

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsमारुति सुजुकी का कहना है कि पहले चरण में 800 युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा।मारुति सुजुकी ने हरियाणा कौशल विकास मिशन (एचएसडीएम) के तहत चालक प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया है।

कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह चालू वित्त वर्ष में 800 चालकों को प्रशिक्षण देगी। यह हरियाणा सरकार के साथ संयुक्त कार्यक्रम का हिस्सा है। एमएसआई ने हरियाणा कौशल विकास मिशन (एचएसडीएम) के तहत चालक प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया है।

यह प्रशिक्षण बहादुरगढ़ और रोहतक में कंपनी के ‘इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राइविंग एंड ट्रैफिक रिसर्च (आईडीटीआर) में होगा। कंपनी का एचएसडीएम के साथ गठजोड़ का मकसद बेहतर चालक तैयार करना और राज्य की सड़कों को सुरक्षित बनाना है। बहादुरगढ़ और रोहतक में स्थित संस्थान मारुति सुजुकी और हरियाणा परिवहन विभाग की संयुक्त उद्यम है।

एमएसआई के कार्यकारी सलाहकार (कंपनी सामाजिक जिम्मेदारी) अजय कुमार तोमर ने कहा, ‘‘चालकों को व्यापक प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसमें गाड़ी चलाने के साथ अच्छा आचरण शामिल हैं। हमारी सड़कों को सुरक्षित बनाने के लिये कौशल प्रशिक्षण और बेहतर आचरण महत्वपूर्ण है।’’ कंपनी ने कहा कि पहले चरण में करीब 800 युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Web Title: Maruti Suzuki to train 800 drivers under Haryana Skill Development Mission

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे