मारुति सुजुकी की 'अर्टिगा' XL6 की बुकिंग शुरू, कैसे बनी यह प्रीमियम कैटेगरी की कार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 9, 2019 05:56 PM2019-08-09T17:56:33+5:302019-08-09T17:56:33+5:30

कार को इंटीरियर और एक्सटीरियर दोनों ही मामले में अर्टिगा से अलग और प्रीमियम रखने का प्रयास किया गया है जो लॉन्च होते ही देखने को भी मिलेगा।

Maruti Suzuki launch Xl6 premium MPV on August 21 Bookings Starts Today At Rs 11,000 | मारुति सुजुकी की 'अर्टिगा' XL6 की बुकिंग शुरू, कैसे बनी यह प्रीमियम कैटेगरी की कार

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsकार को दो वेरियंट जेटा और अल्फा कैटेगरी में बेचा जाएगा।इंजन की बात करें तो इसमें 1.5 लीटर स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा।

मारुति सुजुकी इंडिया ने शुक्रवार को अपनी आने वाली प्रीमियम मल्टी पर्पज (एमवीए) XL6 की बुकिंग शुरू करने की घोषणा की। मारुति सुजुकी इस नए कार की बिक्री नेक्सा शोरूम से करेगी। XL6 को 11,000 रुपये की शुरुआती कीमत पर बुक किया जा सकता है। मारुति की XL6 कार 21 अगस्त को पेश होगी। इसमें BS-6 पेट्रोल इंजन के साथ स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नॉलॉजी दी गई है। 

यह 6 सीटर कार ऑटोमैटिक और मैनुअल दो वर्जन में आएगी। इस कार में आगे दो एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेक सिस्टम, रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे जरूरी फीचर्स दिए गए हैं। दिखने में यह कार लगभग अर्टिगा की तरह ही है।

कंपनी अपनी इस कार को प्रीमियम डीलरशिप नेक्सा के जरिए बेचेगी। इसके साथ ही इस कार को काफी प्रीमियम बनाने का प्रयास भी किया गया है। कार में सीट की तीन लाइने दी गई हैं और तीनों ही लाइन में 2-2 सीटें दी गई हैं। इन सीट्स को कैप्टन सीट्स कहा गया है।

एमपीवी कैटेगरी की इस कार की हाल ही में कुछ तस्वीरें भी लीक हुई थी जिससे काफी डिटेल कार के लॉन्च होने से पहले ही सामने आ गई हैं। कार को दो वेरियंट जेटा और अल्फा कैटेगरी में बेचा जाएगा।

इंजन की बात करें तो इसमें 1.5 लीटर स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा और इसी के साथ लगभग यह भी तय है कि कंपनी इस कार का डीजल वेरियंट लॉन्च करने की योजना में भी नहीं है। कंपनी इस कार को दो गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ लॉन्च करेगी।

कार को इंटीरियर और एक्सटीरियर दोनों ही मामले में अर्टिगा से अलग और प्रीमियम रखने का प्रयास किया गया है जो लॉन्च होते ही देखने को भी मिलेगा। कार के टॉप वेरियंट अल्फा में रिवर्स कैमरा, लेदर सीट्स, क्रूज कंट्रोल जैसे कई फीचर देखने को मिलेंगे।

खासतौर पर यह कार उन लोगों को ध्यान में रखते हुए लॉन्च की जा रही है जो प्रीमियम कैटेगरी की एमपीवी कार इस्तेमाल करना चाहते हैं लेकिन कुछ कारणों से अर्टिगा उनका ध्यान अपनी तरफ नहीं खींच सकी। इस कार की कीमत और टोयोटा की इनोवा की कीमत में काफी अंतर है लेकिन जो लोग इनोव का मजा कम दाम में लेना चाहते है उनके लिए यह बेहतर विकल्प हो सकती है।

English summary :
Maruti Suzuki India on Friday announced the booking of its upcoming Premium Multi Purpose (MVA) XL6. Maruti Suzuki will sell this new car from the Nexa showroom. The XL6 can be booked at Rs 11,000.


Web Title: Maruti Suzuki launch Xl6 premium MPV on August 21 Bookings Starts Today At Rs 11,000

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे