Maruti Suzuki Eeco ने छुआ 5 लाख यूनिट बिक्री का आंकड़ा

By सुवासित दत्त | Published: October 4, 2018 09:28 AM2018-10-04T09:28:49+5:302018-10-04T09:28:49+5:30

Maruti Suzuki Eeco में 12-लीटर, 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन लगा है जो 73 बीएचपी का पावर और 101Nm का टॉर्क देता है।

Maruti Suzuki Eeco Reaches 5 Lakh Sales Milestone | Maruti Suzuki Eeco ने छुआ 5 लाख यूनिट बिक्री का आंकड़ा

Maruti Suzuki Eeco ने छुआ 5 लाख यूनिट बिक्री का आंकड़ा

Maruti Suzuki Eeco ने भी एक नया आयाम छुआ है। अब तक कंपनी ने Maruti Suzuki Eeco के 5 लाख से ज्यादा यूनिट्स बेचे हैं। इस आंकड़े को छूने में Maruti Suzuki Eeco को 8 साल का वक्त लगा है। Maruti Suzuki Eeco को साल 2010 में लॉन्च किया गया था। कार्गो मार्केट में Maruti Suzuki Eeco की डिमांड सबसे ज्यादा है।

इस मौके पर कंपनी के सीनियर एग्जिक्युटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग एंड सेल्स) आर एस कल्सी ने कहा, 'Maruti Suzuki Eeco को एक खास तरह की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए तैयार किया गया है। लेकिन, इस कार को बिजनेस और फैमिली आउटिंग के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। हम लगातार Maruti Suzuki Eeco को अपग्रेड कर रहे हैं ताकि ग्राहकों की ज़रूरतों को समझा जा सके। हमें भरोसा है कि आगे भी ग्राहक Maruti Suzuki Eeco पर भरोसा बनाए रखेंगे।'

Maruti Suzuki Eeco को उस मिडिल क्लास इंडियन फैमिली के लिए तैयार किया गया है जो टीयर II सिटी में रहते हैं। ये कार छोटे उद्योगपतियों के लिए भी मददगार है। Maruti Suzuki Eeco में 12-लीटर, 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन लगा है जो 73 बीएचपी का पावर और 101Nm का टॉर्क देता है। कंपनी के दावों के मुताबिक Maruti Suzuki Eeco 21.8 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। Maruti Suzuki Eeco CNG ऑप्शन के साथ भी उपलब्ध है। 

Web Title: Maruti Suzuki Eeco Reaches 5 Lakh Sales Milestone

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे