मंदी का असर, मारुति सुजुकी में 3,000 लोग बाहर, ऑटो इंडस्ट्री में अब तक निकाले गए 20 हजार कर्मचारी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 27, 2019 07:32 PM2019-08-27T19:32:53+5:302019-08-27T19:32:53+5:30

ऑटो मैन्युफैक्चर्स संगठन सियाम ने कहा था कि स्लोडाउन के कारण ऑटो कंपनियां अब तक करीब 20 हजार लोगों को नौकरी से निकाल चुकी हैं। जबकि 13 लाख लोगों की नौकरियों पर तलवार लटकी हुई है।

Maruti Suzuki cuts 3,000 contract jobs | मंदी का असर, मारुति सुजुकी में 3,000 लोग बाहर, ऑटो इंडस्ट्री में अब तक निकाले गए 20 हजार कर्मचारी

फाइल फोटो

Highlightsपिछले कुछ महीने से ऑटो इंडस्ट्री मंदी के बुरे दौर से गुजर रही है।इसकी मांग में कमी के पीछे नोटबंदी का असर, जीएसटी की ऊंची टैक्स दरों को प्रमुख कारण बताया जा रहा है। सियाम के अनुसार लगभग 13 लाख लोगों की नौकरियों पर तलवार लटकी हुई है।

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन आर.सी भार्गव ने मंगलवार को कहा कि कंपनी अपने यहां कांट्रेक्ट (अस्थायी) पर काम कर रहे 3000 कर्मचारियों का कार्यकाल अब आगे नहीं बढ़ाएगी। यह फैसला कंपनी ने ऐसे समय में लिया है जब ऑटो इंडस्ट्री डिमांड में भारी गिरावट के दौर से गुजर रही है।

ऑटो मैन्युफैक्चर्स संगठन सियाम ने कहा था कि स्लोडाउन के कारण ऑटो कंपनियां अब तक करीब 20 हजार लोगों को नौकरी से निकाल चुकी हैं। जबकि 13 लाख लोगों की नौकरियों पर तलवार लटकी हुई है।

दरअसल पिछले कुछ महीने से ऑटो इंडस्ट्री मंदी के बुरे दौर से गुजर रही है। इसकी मांग में कमी के पीछे नोटबंदी का असर, जीएसटी की ऊंची टैक्स दरें, बीमा की ऊंची लागत को प्रमुख कारण बताया जा रहा है।  

Web Title: Maruti Suzuki cuts 3,000 contract jobs

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे