वेटिंग पीरियड कम करने के लिए Maruti Suzuki ने बढ़ाया Baleno का प्रोडक्शन

By सुवासित दत्त | Published: September 13, 2018 10:46 AM2018-09-13T10:46:51+5:302018-09-13T10:46:51+5:30

Maruti Suzuki Baleno को कंपनी के सानंद, गुजरात स्थित प्लांट में तैयार किया जाता है।

Maruti Suzuki Baleno Production Ramped Up To Cut Down Waiting Period | वेटिंग पीरियड कम करने के लिए Maruti Suzuki ने बढ़ाया Baleno का प्रोडक्शन

वेटिंग पीरियड कम करने के लिए Maruti Suzuki ने बढ़ाया Baleno का प्रोडक्शन

मारुति सुजुकी ने अपनी हिट प्रीमियम कार Maruti Suzuki Baleno के प्रोडक्शन को एक बार फिर बढ़ा दिया है। कंपनी ने कार के वेटिंग पीरियड को कम करने के लिए ऐसा किया है। भारतीय बाज़ार में Maruti Suzuki Baleno की जबरदस्त डिमांड है। त्योहारों के सीज़न में ये डिमांड बढ़ने की उम्मीद है इसलिए कंपनी ने पहले से ही इस कार के प्रोडक्शन को बढ़ाने का फैसला किया है। फिलहाल, कंपनी हर महीने Maruti Suzuki Baleno के 18,000 यूनिट की बिक्री कर रही है।

इस बारे में बात करते हुए कंपनी के सीनियर एग्जिक्युटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग एंड सेल्स) आर.एस. कल्सी ने कहा 'लॉन्च के बाद से ही Maruti Suzuki Baleno की जबरदस्त डिमांड है। इस कार को बेस्ट-इन-क्लास टेक्नोलॉजी, डिजाइन के लिए पसंद किया जाता है। हमने अब Maruti Suzuki Baleno के प्रोडक्शन को और बढ़ा दिया है ताकि हमारे NEXA ग्राहकों को इस कार के लिए ज्यादा इंतज़ार ना करना पड़े। '

Maruti Suzuki Baleno को भारतीय बाज़ार में अक्टूबर, 2015 में लॉन्च किया गया था। अब इस कार को लॉन्च हुए करीब तीन साल हो गए हैं और अभी तक इस कार में किसी तरह का कोई अपडेट नहीं किया गया है। कंपनी अब तक इस कार के 4.50 लाख यूनिट बेच चुकी है। Maruti Suzuki Baleno को कंपनी के सानंद, गुजरात स्थित प्लांट में तैयार किया जाता है।

Maruti Suzuki Baleno 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.3-लीटर डीज़ल इंजन ऑप्शन के साथ आती है। कार में लगा पेट्रोल इंजन 83 बीएचपी का पावर और 115Nm का टॉर्क देता है। वहीं, इसमें लगा डीज़ल इंजन 74 बीएचपी का पावर और 190Nm का टॉर्क देता है। इस कार के साथ 5-स्पीड मैनुअल और CVT ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया है। कंपनी ने Maruti Suzuki Baleno के परफॉर्मेंस वर्जन को भी बाज़ार में उतारा है जिसे Maruti Suzuki Baleno RS नाम दिया गया है। इस वर्जन में 1.0-लीटर बूस्टरजेट टर्बो पेट्रोल इंजन लगा है जो 100 बीएचपी का पावर और 150Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

Web Title: Maruti Suzuki Baleno Production Ramped Up To Cut Down Waiting Period

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे