गुजरात के मुख्यमंत्री की एसयूवी कार का बनाया फर्जी इंश्योरेंस, समाचार वेबसाइट के मालिक और संपादक गिरफ्तार

By भाषा | Published: September 21, 2019 05:57 AM2019-09-21T05:57:35+5:302019-09-21T05:57:35+5:30

पुलिस के मुताबिक शेख ने बीमा प्रमाण पत्र का स्क्रीन शॉट ‘एमपरिवहन’ ऐप से प्राप्त किया था। किसी भी वाहन का पंजीकरण संख्या मालूम होने पर उससे संबंधित दस्तावेजों की जांच इस ऐप पर की जा सकती है।

man who did fake car insurance of gujrat cm got arrested | गुजरात के मुख्यमंत्री की एसयूवी कार का बनाया फर्जी इंश्योरेंस, समाचार वेबसाइट के मालिक और संपादक गिरफ्तार

फोटो क्रेडिट: ANI

Highlightsकुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक मोबाइल ऐप का स्क्रीन शॉट वायरल हुआ था।इसमें मुख्यमंत्री रूपाणी द्वारा इस्तेमाल की जा रही एसयूवी की बीमा अवधि एक अप्रैल 2015 को ही समाप्त हो जाने की जानकारी दी गई थी।

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की कार की बीमा अवधि समाप्त होने का दावा करने के लिए कथित तौर पर फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाले एक समाचार वेबसाइट के मालिक एवं संपादक को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया। सहायक आयुक्त बी.वी. गोहिल ने बताया कि अफराज शेख को सूरत स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया। 

कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक मोबाइल ऐप का स्क्रीन शॉट वायरल हुआ था जिसमें मुख्यमंत्री रूपाणी द्वारा इस्तेमाल की जा रही एसयूवी की बीमा अवधि एक अप्रैल 2015 को ही समाप्त हो जाने की जानकारी दी गई थी। स्क्रीन शॉट के साथ डाली गई पोस्ट में लिखा गया था कि संशोधित मोटर वाहन अधिनियम के तहत बिना बीमा के वाहन पर भारी जुर्माना लगना चाहिए लेकिन रूपाणी के वीआईपी होने के कारण कोई कार्रवाई नहीं हो रही। 

पुलिस के मुताबिक शेख ने बीमा प्रमाण पत्र का स्क्रीन शॉट ‘एमपरिवहन’ ऐप से प्राप्त किया था। किसी भी वाहन का पंजीकरण संख्या मालूम होने पर उससे संबंधित दस्तावेजों की जांच इस ऐप पर की जा सकती है। उन्होंने कहा कि शेख ने दस्तावेज का स्क्रीन शॉट हासिल कर वैधता की अंतिम तारीख में छेड़छाड़ कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जब सड़क परिवहन विभाग के अधिकारियों ने दस्तावेज की जांच की तो पाया कि वाहन के बीमे के समाप्त होने की तिथि 31 दिसंबर 2019 है।

Web Title: man who did fake car insurance of gujrat cm got arrested

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे