दूसरी तिमाही में महिंद्रा के शुद्ध लाभ में 23 प्रतिशत उछाल, 1649 करोड़ रुपये पहुंचा

By भाषा | Published: November 14, 2018 04:02 PM2018-11-14T16:02:10+5:302018-11-14T16:02:10+5:30

महिंद्रा का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 23.87 प्रतिशत बढ़कर 1,649.46 करोड़ रुपये

Mahindra's net profit increased 23.87 percent to Rs 1,649.46 crore | दूसरी तिमाही में महिंद्रा के शुद्ध लाभ में 23 प्रतिशत उछाल, 1649 करोड़ रुपये पहुंचा

दूसरी तिमाही में महिंद्रा के शुद्ध लाभ में 23 प्रतिशत उछाल, 1649 करोड़ रुपये पहुंचा

नई दिल्ली, 14 नवंबरः घरेलू वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा का एकल शुद्ध लाभ 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में 23.87 प्रतिशत बढ़कर 1,649.46 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में उसका मुनाफा 1,331.57 करोड़ रुपये था। 

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी आय बढ़कर 13,834.87 करोड़ रुपये हो गयी। एक साल पहले की जुलाई-सितंबर तिमाही में यह आंकड़ा 12,745.49 करोड़ रुपये था। 

महिंद्रा ने कहा कि दूसरी तिमाही के दौरान उसकी वाहन बिक्री 1,41,163 इकाई रही जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में उसने 129,754 वाहन बेचे थे। यऊ 9 प्रतिशत की वृद्धि है। हालांकि, उसकी ट्रैक्टर बिक्री 5 प्रतिशत गिरकर 73,012 इकाई रह गयी। पिछले साल दूसरी तिमाही यह 76,984 इकाई रही थी। 

कंपनी ने समीक्षाधीन अवधि में 9,244 वाहनों का निर्यात किया। यह पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही से 18.9 प्रतिशत अधिक है। कंपनी ने कहा कि निजी और सरकारी खर्च के साथ कर्ज की बेहतर स्थिति पर वृद्धि निर्भर करेगी। इसके अलावा, कच्चे तेल की कीमतें और अमेरिका और चीन के बीज व्यापार मोर्चे पर नीतियां जैसे वैश्विक कारक भी अहम भूमिका निभायेंगे। 

Web Title: Mahindra's net profit increased 23.87 percent to Rs 1,649.46 crore

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे