KTM दीवानों को झटका, महीने भर में कंपनी ने दूसरी बार बढ़ाई कीमत, ये है अपडेटेड प्राइस लिस्ट

By रजनीश | Published: April 17, 2019 07:23 PM2019-04-17T19:23:41+5:302019-04-17T19:23:41+5:30

केटीएम ने जल्दी ही मोटरसाइकल की कीमतों में दूसरी बार बढ़ोत्तरी की है। इससे पहले मार्च 2019 में ही कंपनी ने बाइक्स के दाम बढ़ाए थे।

KTM Hikes Prices Across Entire Range Here’s The Updated Price List | KTM दीवानों को झटका, महीने भर में कंपनी ने दूसरी बार बढ़ाई कीमत, ये है अपडेटेड प्राइस लिस्ट

KTM जल्द ही दो नई बाइक इंडिया में लॉन्च कर सकता है।

केटीएम (KTM) इंडिया ने अपने सभी बाइक्स के दाम बढ़ा दिए हैं। कंपनी ने धीरे से बढ़ी हुई कीमतें लागू भी कर दी हैं। इसी महीने केटीएम 125 ड्यूक की कीमत में 2500 रुपए की बढ़ोतरी किया है, वहीं केटीएम RC 390 की कीमत 3,256 रुपए बढ़ाई गई है।

बाइक्स की कीमत में ये बढ़ोतरी नए वित्तीय वर्ष के लिए वर्षिक रिविजन के रूप में की गई है। कंपनी ने कीमत बढ़ाने का अभी कोई कारण नहीं बताया है। खास बात यह है कि केटीएम ने कुछ ही हफ्तों में मोटरसाइकल की कीमतों में दूसरी बार बढ़ोत्तरी की है। इससे पहले मार्च 2019 में ही कंपनी ने बाइक्स के दाम बढ़ाए थे।

दाम बढ़ाए जाने के बाद केटीएम 125 ड्यूक की एक्सशोरूम कीमत 1,25,248 रुपए हो गई है, वहीं केटीएम 200 ड्यूक की कीमत 2,253 रुपए बढ़कर 1,62,253 रुपए हो गई है। केटीएम 390 ड्यूक की कीमत 4,257 रुपए की बढ़ाने के बाद इसकी एक्सशोरूम कीमत 2,48,212 रुपए हो गई है। केटीएम RC 200 का दाम 2,252 रुपए बढ़ने के साथ एक्सशोरूम कीमत 1,90,630 रुपए हो गई है।

गर्मियों में कार का ऐसे रखें ध्यान, तो आपकी ये हमसफर कभी नहीं करेगी परेशान

कहा जा रहा है कि बाइक की कीमत तो बढ़ाई गई है लेकिन इनमें कोई नया बदलाव नहीं दिखा। केटीएम बाइक्स में एबीएस पहले से दिया गया है। यह जरूर कहा जा रहा है कि केटीएम, इंडिया में दो नई बाइक लॉन्च करेगी। ये दोनों बाइक केटीएम 790 ड्यूक और केटीएम 390 एडवेंचर हो सकती है।

Web Title: KTM Hikes Prices Across Entire Range Here’s The Updated Price List

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे