सेल्टॉस की तरह तहलका मचाएगी किया सोनेट कार, मारुति, ह्युंडई की इन कारों से है कड़ी टक्कर

By रजनीश | Published: April 27, 2020 10:28 AM2020-04-27T10:28:13+5:302020-04-27T10:28:13+5:30

किया सेल्टॉस और एमपीवी कार्निवाल की सफलता के बाद अब कंपनी सब फोर मीटर वाली एसयूवी सेगमेंट में कदम बढ़ाने की तैयारी में है। तो किया कि ये नई कार दीवाली में देखने को मिल सकती है।

Kia Sonet to Launch in India by Diwali 2020, Will Rival Maruti Vitara Brezza | सेल्टॉस की तरह तहलका मचाएगी किया सोनेट कार, मारुति, ह्युंडई की इन कारों से है कड़ी टक्कर

फोटो क्रेडिट: सोशल मीडिया

Highlightsकिया का पहला का टारगेट पहले सालभर के भीतर ही इस कार की कम से कम 70 हजार यूनिट बेचने का है। स कार का मुकाबला मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्सॉन, महिंद्रा XUV300 और ह्युंडई वेन्यू जैसी कारों से होगा। 

साउथ कोरियिन कार निर्माता कंपनी किआ मोटर्स भारत में अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी किया सोनेट (Sonet) को साल 2020 के में दिवाली के आसपास लॉन्च कर सकती है। इस कार को कंपनी ने साल 2020 में होने वाले ऑटो एक्सपो में पेश किया था। 

पहले इस कार को अगस्त में लॉन्च किया जाना था लेकिन कोरोना संकट के चलते अब इसकी लॉन्चिंग को महीने- 2 महीने बढ़ाया जा सकता है। हालांकि भारत में लॉन्च होने पर यह किया कंपनी की सबसे सस्ती कार हो सकती है। 

इंडियन ऑटो वेबसाइट के मुताबिक किया सोनेट एसयूवी 3 इंजन ऑप्शन में आएगी। 1-लीटर पंट्रोल इंजन, 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर डीजल इंजन। कार का 1.0 लीटर इंजन 118bhp की पावर, 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन 82bhp की पावर और 1.5 लीटर डीजल इंजन 99bhp की पावर जेनरेट करेगा।

किया का पहला का टारगेट पहले सालभर के भीतर ही इस कार की कम से कम 70 हजार यूनिट बेचने का है। किआ सॉनेट को ह्युंडई वेन्यू वाले प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इस कार का मुकाबला मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्सॉन, महिंद्रा XUV300 और ह्युंडई वेन्यू जैसी कारों से होगा। 

बात करें कीमत की तो इसकी कीमत 7 लाख से 11 लाख रुपये के बीच रखी जा सकती है। सेल्टॉस की तरह किआ की यह नई एसयूवी भी फीचर लोडेड होगी। कार में बॉस के साउंड सिस्टम के साथ ही टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। एसयूवी UVO कनेक्ट कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी से लैस होगी। 

Web Title: Kia Sonet to Launch in India by Diwali 2020, Will Rival Maruti Vitara Brezza

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे