KIA मोटर्स की भारत में तैयार वाहनों का विदेश में बेचने की योजना

By भाषा | Published: August 7, 2019 12:24 PM2019-08-07T12:24:13+5:302019-08-07T12:24:13+5:30

कंपनी इस महीने सेल्टोस का इस संयंत्र से उत्पादन शुरू करने वाली है। कंपनी अनंतपुर स्थित संयंत्र में पहले ही उत्पादन शुरू कर चुकी है।

Kia Motors eyes global markets with made in India Seltos | KIA मोटर्स की भारत में तैयार वाहनों का विदेश में बेचने की योजना

प्रतीकात्मक फोटो

वाहन निर्माता कंपनी किया मोटर्स की योजना भारत निर्मित स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) सेल्टोस का निर्यात अफ्रीका और दक्षिण अमेरिका के बाजारों में करने की है। कंपनी ने आंध्र प्रदेश में अपना विनिर्माण संयंत्र लगाया है। इसकी क्षमता सालाना तीन लाख वाहन बनाने की है।

कंपनी इस महीने सेल्टोस का इस संयंत्र से उत्पादन शुरू करने वाली है। किया मोटर्स इंडिया के प्रमुख (विपणन एवं बिक्री) मनोहर भट ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम सेल्टोस का निर्यात करने के लिये दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण अमेरिका और दक्षिण एशियाई देशों में अवसर देख रहे हैं। हालांकि इसकी संख्या कम होगी क्योंकि हमारा ध्यान भारत पर केंद्रित रहेगा।’’

उन्होंने कहा कि यूरोप और उत्तरी अमेरिका जैसे अन्य बाजारों की मांग की पूर्ति दक्षिण कोरिया में स्थित संयंत्रों से की जाएगी। कंपनी अनंतपुर स्थित संयंत्र में पहले ही उत्पादन शुरू कर चुकी है। भट ने कंपनी के अन्य मॉडल के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘संभवत: यह मल्टी पर्पस वाहन होगा।’’ उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में कंपनी की कॉम्पैक्ट वाहन पेश करने की कोई योजना नहीं है।

Web Title: Kia Motors eyes global markets with made in India Seltos

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे