Auto Expo 2018: भारतीय बाज़ार के लिए Kia पेश करेगी एसयूवी, जानें इसकी खासियत

By सुवासित दत्त | Published: February 1, 2018 11:15 AM2018-02-01T11:15:17+5:302018-02-01T11:17:08+5:30

Kia की भारत में ये पहली एसयूवी होगी जिसका मुकाबला Hyundai Creta से होगा। इस एसयूवी का प्रोडक्शन साल 2019 में शुरू किया जाएगा

Kia to debut made-for-India SUV concept at Auto Expo 2018 | Auto Expo 2018: भारतीय बाज़ार के लिए Kia पेश करेगी एसयूवी, जानें इसकी खासियत

कीया एसपी कॉन्सेप्ट एसयूवी

Kia Motors पहली बार भारत में कदम रखने जा रही है। इस बार ऑटो एक्सपो 2018 में भी Kia के कारों की झलक देखने को मिलेगी। 2018 दिल्ली ऑटो एक्सपो के दौरान Kia अपनी पहली मेड-फॉर-इंडिया एसयूवी SP कॉन्सेप्ट एसयूवी को शोकेस करेगी।

कंपनी का कहना है कि इस एसयूवी को खासतौर से भारतीय बाज़ार को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। कंपनी ने Kia SP Concept SUV का टीज़र इमेज भी जारी कर दिया है। इस एसयूवी का सीधा मुकाबला Hyundai Creta से होगा।

Also Read : Kia Motors ने भारत में दो सीनियर अधिकारियों को नियुक्त किया, भारत में लॉन्च की तैयारी शुरू

Kia SP Concept में एलईडी फ्रंट और टेललैंप, स्लोपिंग रूफ लाइन, कॉन्ट्रास्ट रूफ लगाया गया है। इस एसयूवी को उसी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जा रहा है जिसपर नई Hyundai Creta को भी तैयार किया जाएगा जिसे साल 2020 में लॉन्च किया जाएगा।

खबर ये भी है कि Kia SP कॉन्सेप्ट एसयूवी में नया 1.5-लीटर, BS-IV इंजन लगा होगा। इसके अलावा इसमें भी Hyundai Creta की तरह 1.6-लीटर पेट्रोल इंजन का ऑप्शन दिया जाएगा। साथ ही इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन की सुविधा होगी।

आपको बता दें कि Kia Motors ने आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में 536 एकड़ का प्लांट तैयार कर रही है। इस प्लांट में 2019 के अंत तक प्रोडक्शन शुरू कर दिया जाएगा। 2018 ऑटो एक्सपो में Kia 16 नए मॉडल को शोकेस करेगी जिसमें Stringer स्पोर्ट्स सेडान, इलेक्ट्रिक व्हीकल और हाइब्रिड कारें भी शामिल है। ऑटो एक्सपो 2018 के दौरान कंपनी का पैवेलियन हॉल नंबर 7 में होगा।

Web Title: Kia to debut made-for-India SUV concept at Auto Expo 2018

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे