Audi A4 फेसलिफ्ट से पर्दा हटा, भारत में भी जल्द होगी लॉन्च

By सुवासित दत्त | Published: June 29, 2018 02:23 PM2018-06-29T14:23:43+5:302018-06-29T14:23:43+5:30

भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध Audi A4 के मौजूदा मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 41.47 लाख रुपये से लेकर 46.94 लाख रुपये के बीच है।

India-bound Audi A4 facelift revealed | Audi A4 फेसलिफ्ट से पर्दा हटा, भारत में भी जल्द होगी लॉन्च

Audi A4 फेसलिफ्ट से पर्दा हटा, भारत में भी जल्द होगी लॉन्च

जर्मन कंपनी Audi ने अपनी मशहूर सेडान A4 के फेसलिफ्ट से पर्दा हटा दिया है। Audi A4 फेसलिफ्ट को जल्द ही भारत में भी लॉन्च किया जाएगा। Audi A4 फेसलिफ्ट में कई बदलाव किए गए हैं लेकिन, कार के इंजन स्पेसिफिकेशन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ये Audi A4 का 5th जेनेरेशन मॉडल होगा और इसे भारत में साल 2019 तक लॉन्च किया जाएगा।

2018 Audi Q5 पेट्रोल एसयूवी भारत में लॉन्च, कीमत 55.27 लाख रुपये

डिजाइन की बात करें तो Audi A4 फेसलिफ्ट में शार्प फीचर, बड़े साइड स्कर्ट और नया ग्रिल डिजाइन लगाया गया है। कार के टॉप-वेरिएंट S में रियर डिफ्यूजर और 19-इंच एलॉय व्हील लगाया गया है। वहीं, कार के लोअर ट्रिम में 17-इंच और 18-इंच के टायर्स लगाए गए हैं। Audi A4 फेसलिफ्ट के साथ कंपनी नया टर्बो ब्लू कलर ऑप्शन भी लॉन्च करेगी।

Audi A3 Cabriolet रिव्यू - जानें इस जर्मन कनवर्टिबल कार की खासियत

Audi A4 फेसलिफ्ट में 7-इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन और सैटेलाइट नेविगेशन को स्टैंडर्ड फीचर में शामिल किया गया है। इसके अलावा कार में मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, इलेक्ट्रिक फोल्डिंग मिरर, 4-वे लंबर एडजस्टमेंट जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

2018 Audi RS5 ने रखा भारतीय बाज़ार में कदम, कीमत 1.10 करोड़ रुपये

भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध Audi A4 के मौजूदा मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 41.47 लाख रुपये से लेकर 46.94 लाख रुपये के बीच है। Audi A4 का मुकाबला BMW 3-Series, Mercedes-Benz C-Class, Volvo S60 जैसी कारों से है।

Web Title: India-bound Audi A4 facelift revealed

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे