23 अक्टूबर को भारत में लॉन्च होगी Hyundai santro (AHh2), जानें खासियत

By स्वाति सिंह | Updated: September 26, 2018 17:52 IST2018-09-18T14:53:36+5:302018-09-26T17:52:48+5:30

लॉन्च के बाद न्यू सेंट्रो का मुकाबला इंडियन मार्केट में मारुति सुजुकी की वैगनआर और सिलेरियो से होगा।

hyundai santro unveil on october 23 and pre-booking starts on october 10 | 23 अक्टूबर को भारत में लॉन्च होगी Hyundai santro (AHh2), जानें खासियत

pic courtesy: MotorBeam & PowerDrift

नई दिल्ली, 18 सितंबर: हुंडई अपनी आने वाली हैचबैक सेंट्रो कार की पूरी तैयारी कर चुका है। इस 23 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा. वहीं, इस कार की प्री-बुकिंग 10 अक्टूबर से शुरू होगी। बता दें कि अभी हाल में कंपनी ने AH2 कोडनेम की कार का स्केच भी जारी किया था। 

खबरों कि मानें तो हुंडई की नई सेंट्रो के एंट्री लेबल मॉडल की कीमत लगभग 3.5 लाख रुपए हो सकती है। इसके अलावा इस कार में लगभग 5 लाख के टॉप वेरिएंट होने की खबर है। कंपनी इस कार में 1.1-लीटर पेट्रोल इंजन लगा सकती है जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया जा सकता है। कार की कीमत को भी आकर्षक रखा जा सकता है।

लॉन्च के बाद न्यू सेंट्रो का मुकाबला इंडियन मार्केट में मारुति सुजुकी की वैगनआर और सिलेरियो से होगा। ये सभी कार इंडियन मार्केट में 4 लाख के सिगमेंट के आसपास हैं। 

बता दें कि कंपनी की सैन्ट्रो नाम से बिकने वाली यह कार 2014 में बन्द हो गई थी।अब हुंडई सैंट्रो को 2.0 डिजाइन लैंगवेज पर बनाया जा रहा है। इसका लुक हुंडई ग्रैंड i10 की तरह है जिसका प्रोडक्शन अब बंद किया जा चुका है।

Web Title: hyundai santro unveil on october 23 and pre-booking starts on october 10

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Hyundaiहुंडई