ह्यूंडई की इलेक्ट्रिक एसयूवी Kona भारत में लॉन्च, 57 मिनट में 80 परसेंट चार्ज, जानें कीमत और फीचर

By रजनीश | Published: July 9, 2019 03:58 PM2019-07-09T15:58:56+5:302019-07-09T15:58:56+5:30

एसी वाल बॉक्स चार्जर कार को 6 घंटे में चार्ज करता है। इस चार्जर के जरिए कार को 50 किलोमीटर तक चलने के लिए 1 घंटे में चार्ज किया जा सकता है। वहीं पोर्टेबल चार्जर के जरिए...

Hyundai launches Kona Electric in India, priced at ₹25.30 lakh | ह्यूंडई की इलेक्ट्रिक एसयूवी Kona भारत में लॉन्च, 57 मिनट में 80 परसेंट चार्ज, जानें कीमत और फीचर

ह्यूंडई इंडिया 3 साल/ अनलिमिटेड किलोमीटर व्हीकल वारंटी दे रही है।

ह्यूंडई ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार कोना को आज लॉन्च कर दिया। कार की कीमत 25.30 लाख रुपये रखी गई है। यह कीमत एक्स शोरूम कीमत है। कोना भारत की पहली और वास्तविक इलेक्ट्रिक एसयूवी है जिसकी एक बार में फुल चार्ज होने पर 452 किलोमीटर दूरी तय करने की क्षमता है।

ह्यूंडई कोना ह्यूंडई की वेन्यू, क्रेटा और टकसन की कैटेगरी में शामिल हो गई। भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ी को लेकर कई तरह के भ्रम हैं और ह्यूडई कोना का कहना है कि बेहतरीन माइलेज और सपोर्ट सिस्टम के साथ लोगों की समस्या को दूर करने का प्रयास करेगी।

कोना कार अभी पूरी तरह से निर्मित (सीबीयू-कम्प्लीट ब्यूल्ट यूनिट) होकर भारत आती है। जल्द ही इसे ह्यूंडई के चेन्नई स्थित प्लांट में एसेम्बल किया जाएगा। ह्यूंडई इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपोनेंट को लोकल सोर्स से प्राप्त करने के लिए तलाश कर रही है जिससे कि कार की कीमत को कम किया जा सके।

फिलहाल इस कार को कंपनी ईवी की जरूरत के मुताबिक तैयार इंफ्रास्ट्रक्चर और सपोर्ट सिस्टम वाले 15 डीलरशिप के जरिए देश के 11 शहरों में बेचेगी।

कार में 39.2 किलोवाट का बैटरी पैक दिया गया है। कार 134.13 बीएचपी का पावर और 395 एनएम का टॉर्क देती है। कार 9.7 किलोमीटर में 100 किलोमीटर प्रति घंटा का स्पीड पकड़ लेती है।

कोना कस्टमर को दो तरह के चार्जिंग विकल्प उपलब्ध कराती है। एक पोर्टेबल चार्जर जिसे 3 पिन वाले सॉकेट के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है और दूसरा है 7 किलोवाट का एसी वाल बॉक्स चार्जर।

एसी वाल बॉक्स चार्जर कार को 6 घंटे में चार्ज करता है। इस चार्जर के जरिए कार को 50 किलोमीटर तक चलने के लिए 1 घंटे में चार्ज किया जा सकता है। वहीं पोर्टेबल चार्जर के जरिए 3 घंटे की चार्जिंग में 50 किलोमीटर की दूरी तय की जा सकती है।

इनके अलावा एक और डीसी फास्ट चार्जर है जो कार को 57 मिनट में 80 परसेंट चार्ज करने में सक्षम है। कार में 17.7 सेमी की फ्लोटिंग टचस्क्रीन इनफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। हीटेड और वेन्टिलेटेड सीट दी गई है। सनरूफ के अलावा और भी कई अन्य फीचर हैं।

सेफ्टी फीचर की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग, एबीएस विद ईबीडी, रिवर्स कैमरा दिया गया है। कार में चार ड्राइव मोड दिए गए हैं। ईको, ईको प्लस, कंफर्ट और स्पोर्ट।

ह्यूंडई इंडिया 3 साल/ अनलिमिटेड किलोमीटर व्हीकल वारंटी दे रही है और 3 साल/ 160,000 किलोमीटर बैटरी वारंटी देगी। 

Web Title: Hyundai launches Kona Electric in India, priced at ₹25.30 lakh

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे