ह्युंडई ने मार्केट में उतारी कॉम्पैक्ट सेडान कार 'औरा', कीमत 5.79 लाख रुपये से शुरू; जानिए इसकी खासियत

By भाषा | Published: January 21, 2020 05:57 PM2020-01-21T17:57:38+5:302020-01-21T17:57:38+5:30

इस कार में बीएस -6 मानक वाला 1.2 लीटर डीजल , एक लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन विकल्प उपलब्ध है।

Hyundai launched 'Aura' a compact sedan car in the market, price starts at Rs 5.79 lakh | ह्युंडई ने मार्केट में उतारी कॉम्पैक्ट सेडान कार 'औरा', कीमत 5.79 लाख रुपये से शुरू; जानिए इसकी खासियत

ह्युंडई ने मार्केट में उतारी कॉम्पैक्ट सेडान कार 'औरा', कीमत 5.79 लाख रुपये से शुरू; जानिए इसकी खासियत

Highlightsदिल्ली में इसकी शोरूम कीमत 5.79 लाख रुपये से 9.22 लाख रुपये के बीच है।कंपनी की योजना इस कार के जरिये कॉम्पैक्ट सेडान श्रेणी में अपनी स्थिति को मजबूत करना है।

ह्युंडई मोटर इंडिया ने मंगलवार को अपनी कॉम्पैक्ट सेडान कार 'औरा' पेश की। दिल्ली में इसकी शोरूम कीमत 5.79 लाख रुपये से 9.22 लाख रुपये के बीच है। कंपनी की योजना इस कार के जरिये कॉम्पैक्ट सेडान श्रेणी में अपनी स्थिति को मजबूत करना है।

फिलहाल इस श्रेणी में मारुति डिजायर और होंडा अमेज का दबदबा है। इस कार में बीएस -6 मानक वाला 1.2 लीटर डीजल , एक लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन विकल्प उपलब्ध है। औरा के 1.2 लीटर पेट्रोल संस्करणों की कीमत 5.79 लाख - 8.04 लाख रुपये के बीच जबकि 1.2 लीटर डीजल संस्करणों की कीमत 7.73 लाख से 9.22 लाख रुपये है।

एक लीटर टर्बो पेट्रोल संस्करण का दाम 8.54 लाख रुपये है। ह्युंडई मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस . एस . किम ने पीटीआई - भाषा को बताया , " यह मॉडल कॉम्पैक्ट सेडान श्रेणी में हमारे प्रदर्शन को सुधारने में मदद करेगा , जिस पर डिजायर और अमेज का लंबे समय से दबदबा है।" उन्होंने कहा कि इस श्रेणी में कंपनी के मौजूदा उत्पाद एक्सेंट ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। नया मॉडल प्रदर्शन को बेहतर करने में मदद करेगा।

Web Title: Hyundai launched 'Aura' a compact sedan car in the market, price starts at Rs 5.79 lakh

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे