खरीदना है सेडान कार तो कर लें थोड़ा इंतेजार, ह्युंडई Aura हो रही है लॉन्च
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 17, 2019 09:43 IST2019-12-17T09:43:50+5:302019-12-17T09:43:50+5:30
कार निर्माता कंपनियां नए क्रैश टेस्ट नियम और नए एमिशन के मुताबिक अपनी कुछ गाड़ियों को बंद कर रही हैं और नए मॉडल लॉन्च कर रही हैं।

प्रतीकात्मक फोटो
ह्युंडई मोटर ने सोमवार को अपनी आने वाली सेडान कार ऑरा (Aura) से पर्दा उठा दिया है। कॉम्पैक्ट सेडान कैटेगरी की यह कार लुक में स्पोर्टी, फ्यूचरिस्टिक और प्रोग्रेसिव दिखती है। ह्युंडई की यह कार 19 दिसंबर को लॉन्च होगी। यह कार ह्युंडई के नए डिजाइन लैंग्वेज सेन्सियस स्पोर्टीनेस (sensuous sportiness) पर बनी है।
ह्युंडई ने इस सेडान कार का ग्राफिक कटआउट शेयर किया है। कार में कटिंग एज एलॉय व्हील दिये गए हैं। कार का लुक ह्युंडई की ही कार वरना से मिलता जुलता है। ब्लैक विंडो लाइन, फ्रंट ग्रिल में एंगुलर एलीमेंट के साथ ही औरा के बोनट को प्रोग्रेसिव डिजाइन दिया गया है।
इस कार का कॉम्पिटिशन मारुति की डिजायर, होंडा की अमेज और नई आने वाली अन्य कारों से होगा। साल 2020 में लॉन्च होने वाली इस कार में सभी लेटेस्ट फीचर्स और सिक्युरिटी फीचर दिए जाने की उम्मीद है।
