कोहरे में हाई-बीम पर हेडलाइट जलाना और हैजार्ड का इस्तेमाल खतरनाक, आप भी तो नहीं करते ये गलती?

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 30, 2019 12:26 PM2019-11-30T12:26:35+5:302019-11-30T12:26:35+5:30

फॉग लाइट कम बीम का उत्सर्जन करती है जिससे यह सड़क की सतह पर नीचे की तरफ पड़ती है और रोशनी को फैलने से रोकती है।

headlights and high beams dangerous in heavy fog | कोहरे में हाई-बीम पर हेडलाइट जलाना और हैजार्ड का इस्तेमाल खतरनाक, आप भी तो नहीं करते ये गलती?

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsसर्दी के मौसम की शुरुआत के साथ ही कोहरे की शुरुआत हो जाती है और इसके वजह से वाहनों के आवागमन में परेशानी होती है।धुंध के समय लोगों को ऐसा लगता है कि हेडलाइट को हाई रखने पर आपको सामने साफ दिखेगा लेकिन ऐसा करना सामने से आने वाले वाहन के लिये खतरनाक होता है। 

सर्दियों के मौसम में कई बार वाहनों का आवागमन प्रभावित होता है साथ ही कई बार दुर्घटना की खबरें आती रहती हैं। इसके चलते सड़कों पर जाम भी लगता है। इसका सबसे ज्यादा असर दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार जैसे राज्यों में होता है। दरअसल कोहरे के दौरान विजिबिलिटी काफी कम हो जाती है इससे रोड, उसमें होने वाले गड्ढे, आगे चल रही गाड़ी, पीछे से आ रही गाड़ी को देखने में परेशानी होती है।

यही वजह हैं कि कई बार कोहरे की वजह से सड़कों के गड्ढे न दिखने और आगे-पीछे की गाड़ियां न दिखने से दुर्घटना होती है। इस दुर्घटना को काफी हद तक फॉग लाइट की मदद से कम किया जा सकता है।

फॉग लाइट कम बीम का उत्सर्जन करती है जिससे यह सड़क की सतह पर नीचे की तरफ पड़ती है और रोशनी को फैलने से रोकती है। क्योंकि धुंध के समय लोगों को ऐसा लगता है कि हेडलाइट को हाई रखने पर आपको सामने साफ दिखेगा लेकिन ऐसा करना सामने से आने वाले वाहन के लिये खतरनाक होता है। 

हालांकि लोग सामान्य दिनों में भी हेडलाइट हाई बीम में जलाते हैं लेकिन यह ट्रैफिक नियम के खिलाफ है। लोग हाई बीम में लाइट जलाते हैं वो तो ठीक है लेकिन कई बार पास लेने के दौरान भी लोग लाइट की बीम को कम नहीं करते जिससे सामने वाले वाहन को आगे देखने में मुश्किल होती है। ऐसे में एक दूसरे की समस्या को समझते हुये पास लेने के दौरान लाइट की बीम को कम कर देना चाहिये।

ध्यान देने वाली बात-
कोहरे के दौरान आपने अक्सर देखा होगा कि अधिकतर गाड़ियों में हैजार्ड लाइट (दोनों इंडीकेटर ऑन) को चालू कर कई लोग ड्राइविंग करते हैं। ऐसा करना गलत है। ऐसा करने से पीछे वाले वाहन को आपकी सही स्थिति का पता नहीं चल पाता है। लेन बदलने या मुड़ने के दौरान दुर्घटना हो सकती है।क्योंकि हैजार्ड लाइट का इस्तेमाल आपात स्थिति में जब आपकी कार रुकी हो तभी किया जाता है। 

Web Title: headlights and high beams dangerous in heavy fog

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे