Ford के लिए अच्छा रहा साल 2017, दिसंबर की बिक्री में 27 फीसदी का उछाल दर्ज

By सुवासित दत्त | Published: January 3, 2018 11:21 AM2018-01-03T11:21:54+5:302018-01-03T11:22:41+5:30

साल 2017 में Ford India ने कुल 2,62,784 गाड़ियां बेचीं। जबकि साल 2016 में ये आंकड़ा 2,38,098 यूनिट था।

Ford India Registers Growth In Sales By 27 Per Cent In December 2017 | Ford के लिए अच्छा रहा साल 2017, दिसंबर की बिक्री में 27 फीसदी का उछाल दर्ज

फोर्ड इकोस्पोर्ट

Ford के लिए साल 2017 काफी अच्छा रहा। इस साल कंपनी ने नई Ford EcoSport को लॉन्च किया जिसकी बदौलत कंपनी की बिक्री में काफी सुधार आया है। दिसंबर 2017 में कंपनी ने कुल 29,795 गाड़ियां बेचीं। जबकि दिसंबर 2016 में ये आंकड़ा 23,470 गाड़ियों का था। वहीं, एक्सपोर्ट पर नज़र डालें तो कंपनी ने दिसंबर 2017 में कुल 24,708 गाड़ियां एक्सपोर्ट की जबकि दिसंबर 2016 में ये आंकड़ा 17, 904 का था।

अगर घरेलू और एक्सपोर्ट मार्केट को जोड़ दें तो 2017 में कंपनी ने कुल 2,62,784 गाड़ियां बेचीं। जबकि साल 2016 में ये आंकड़ा 2,38,098 यूनिट था। इस मौके पर Ford India के प्रेसिंडेंट और एमडी अनुराग मेहरोत्रा ने कहा, '2017 भारतीय ऑटोमोटिव इंडस्ट्री के लिए खास रहा और इसमें कई चुनौतियां भी रहीं। जीएसटी, बढ़ती महंगाई, डिमोनेटाइजेशन और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के बीच हमने ये आंकड़ा छूआ है और ये हमारी बड़ी उपलब्धि है।'

साल 2018 के लिए भी कंपनी ने अपनी कमर कस ली है। कंपनी ने हाल ही में New EcoSport को नॉर्थ अमेरिकन मार्केट में एक्सपोर्ट करना शुरू किया है। इसके अलावा कंपनी जल्द ही Ford Figo के नेक्स्ट-जेनेरेशन मॉडल को भी लॉन्च करने की तैयारियों में जुटी है।

Web Title: Ford India Registers Growth In Sales By 27 Per Cent In December 2017

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे