मार्च 2018 में Ford India के कारोबार में 11 फीसदी की उछाल दर्ज

By सुवासित दत्त | Published: April 3, 2018 11:05 AM2018-04-03T11:05:34+5:302018-04-03T11:05:34+5:30

Ford India ने मार्च 2018 में 11.06 फीसदी की उछाल दर्ज किया गया है।

Ford India Records 11% Sales Growth In March 2018 | मार्च 2018 में Ford India के कारोबार में 11 फीसदी की उछाल दर्ज

मार्च 2018 में Ford India के कारोबार में 11 फीसदी की उछाल दर्ज

Ford India के लिए मार्च 2018 अच्छा रहा है। कंपनी ने इस महीने अपने कारोबार में 11.06 फीसदी की उछाल दर्ज की है। मार्च 2018 में कंपनी ने कुल 27,580 यूनिट्स की बिक्री की जबकि, मार्च 2017 में ये आंकड़ा 24,832 यूनिट का था।

Mahindra और Ford ने मिलाया हाथ, भारतीय बाज़ार के लिए जल्द बनाएंगी 2 एसयूवी और इलेक्ट्रिक कार

घरेलू मार्केट में मार्च 2018 में कंपनी ने 9,106 गाड़ियां डिलीवर कीं जबकि पिछले साल मार्च में ये आंकड़ा 8,700 यूनिट था। एक्सपोर्ट में भी कंपनी को फायदा हुआ है। मार्च 2018 में कंपनी ने कुल 18,564 गाड़ियों को एक्सपोर्ट किया है जबकि मार्च 2017 में ये आंकड़ा 16,132 यूनिट था।

Ford EcoSport नए Titanium+ पेट्रोल वेरिएंट में लॉन्च, कीमत 10.47 लाख रुपये

इस मौके पर कंपनी के प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर अनुराग मेहरोत्रा ने कहा, 'हम हमेशा अपने ग्राहकों की ज़रूरतों का ख्याल रखते हैं जिसकी वजह से हमारे सेल्स में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। हमारी और महिंद्रा के बीच हुई पार्टनरशिप और फोर्ड फ्रीस्टाइल के लॉन्च की वजह से भी आने वाले समय में इसका और अच्छा असर दिखेगा।'

Ford Endeavour 2.2 Titanium वेरिएंट में अब मिलेगा सनरूफ, कीमत 29.57 लाख रुपये

गौरतलब है कि मार्च 2018 में Ford और Mahindra ने पांच नए MoU पर हस्ताक्षर किए थे जिसके तहत दोनों कंपनियां मिलकर एक मिड-साइज स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल, एक कॉम्पैक्ट एसयूवी और इलेक्ट्रिक कार का निर्माण करेंगी। Ford जल्द ही अपनी पहली कॉम्पैक्ट यूटिलिटी व्हीकल (CUV) Ford FreeStyle को भी भारतीय बाज़ार में लॉन्च करने वाली है।

Web Title: Ford India Records 11% Sales Growth In March 2018

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे