महंगाई के साथ सितंबर की शुरुआत, दिल्ली में 50 पैसे महंगी हुई CNG, देशभर में रसोई गैस की भी कीमत बढ़ी

By भाषा | Published: September 1, 2019 02:40 PM2019-09-01T14:40:32+5:302019-09-01T14:40:32+5:30

इंद्रप्रस्थ गैस लि. ने पाइप के जरिये आपूर्ति की जाने वाली रसोई गैस पीएनजी के दामों में बढ़ोतरी नहीं की है। आईजीएल ने कहा कि वह रात 12 बजे से सुबह छह बजे तकचुनिंदा सीएनजी आउटलेट्स पर डेढ़ रुपये प्रति किलोग्राम की छूट जारी रखेगी।

CNG price in Delhi hiked by 50 paise third since April lpg gas cylinder price increased | महंगाई के साथ सितंबर की शुरुआत, दिल्ली में 50 पैसे महंगी हुई CNG, देशभर में रसोई गैस की भी कीमत बढ़ी

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsदिल्ली में सीएनजी अब 47.10 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है।बिना-सब्सिडी वाले गैस सिलिंडर की कीमत भी बढ़ा दी गई है।देश के प्रमुख महानगरों में बिना-सब्सिडी वाला गैस सिलिंडर करीब 16 रुपये महंगा हुआ है।

राजधानी दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में सीएनजी के दामों में रविवार को वृद्धि की गई। अप्रैल से सीएनजी के दाम तीसरी बार बढ़ाए गए हैं। रुपये की तुलना में डॉलर के मजबूत होने से सीएनजी महंगी हुई है। इंद्रप्रस्थ गैस लि. (आईजीएल) ने बयान में कहा कि दिल्ली, रेवाड़ी, गुरुग्राम और करनाल में सीएनजी के दाम 50 पैसे प्रति किलोग्राम बढ़ाए गए हैं। वहीं नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में इसकी कीमतों में 55 पैसे प्रति किलोग्राम का इजाफा हुआ है।

दिल्ली में सीएनजी अब 47.10 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में अब यह 53.50 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। गुरुग्राम और रेवाड़ी में सीएनजी का दाम 58.95 रुपये प्रति किलोग्राम और करनाल में 55.95 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है। इस साल अप्रैल से सीएनजी के दामों में यह तीसरी वृद्धि है। अप्रैल, 2018 से इसमें आठवीं बार बढ़ोतरी की गई है। कुल मिलाकर अप्रैल, 2018 से सीएनजी के दामों में 7.39 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हुई है।

इंद्रप्रस्थ गैस लि. ने पाइप के जरिये आपूर्ति की जाने वाली रसोई गैस पीएनजी के दामों में बढ़ोतरी नहीं की है। आईजीएल ने कहा कि वह रात 12 बजे से सुबह छह बजे तक दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में चुनिंदा सीएनजी आउटलेट्स पर डेढ़ रुपये प्रति किलोग्राम की छूट जारी रखेगी।

वहीं 1 सितंबर से रसोई गैस सिलिंडर की कीमत में बढ़ोतरी हो गई है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने बिना-सब्सिडी वाले गैस सिलिंडर की कीमत बढ़ा दिया है। देश के प्रमुख महानगरों में बिना-सब्सिडी वाला गैस सिलिंडर करीब 16 रुपये महंगा हुआ है। आज से दिल्ली में 14.2 किलो के बिना सब्सिडी वाले सिलिंडर के लिए आपको 590 रुपये चुकाने पड़ेंगे। कोलकाता में इसका दाम 616.50 रुपये है। वहीं मुंबई और चेन्नई में 14.2 किलो के बिना सब्सिडी वाले सिलिंडर का दाम क्रमश: 562 और 606.50 रुपये है। वहीं, 19 किलोग्राम सिलिंडर की कीमत दिल्ली में 1054.50 रुपये हो गई है। कोलकाता में 1114.50 रुपये, मुंबई में 1008.50 रुपये और चेन्नई में 1174.50 रुपये है। 

Web Title: CNG price in Delhi hiked by 50 paise third since April lpg gas cylinder price increased

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे