नकल में माहिर चीन, इन महंगी कारों की डुप्लीकेट तैयार कर बाजार में करता है बिक्री

By रजनीश | Updated: June 23, 2020 13:00 IST2020-06-23T13:00:53+5:302020-06-23T13:00:53+5:30

चीन के सामान के बहिष्कार के बाद अब हम आपको चीन की एक और चाल बताते हैं। चीन के प्रॉडक्ट सस्ते तो होते ही हैं लेकिन चीन नकलची भी है।

china copycat china know their reality copy cars | नकल में माहिर चीन, इन महंगी कारों की डुप्लीकेट तैयार कर बाजार में करता है बिक्री

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsचीनी कंपनियां कई बड़ी कार निर्माता कंपनियों की कारों की नकल करके उनको अपने यहां बेचती है।चीन की मदद से ही पाकिस्तान भी कई बड़ी औऱ लोकप्रिय दो पहिया वाहनों की डुप्लीकेट बाइक बेंचती है।

भारत-चीन सीमा विवाद के बीच गलवान घाटी में घुसपैठ करते हुए चीन ने धोखे से भारतीय सैनिकों पर हमला कर दिया। इस हमले में 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए। इसके बाद से धोखेबाज चीन के प्रॉडक्ट का बहिष्कार करने के लिए सोशल मीडिया में कई लोगों ने लिखा। क्योंकि भारत के बाजार में चीन का काफी ज्यादा प्रभाव है। खासतौर से इलेक्ट्रॉनिक बाजार में। 

भारत के स्मार्टफोन बाजार में भी चीन का जबरदस्त दखल है। लेकिन चीन के बारे में एक हीककत यह भी है कि कई सारे प्रॉडक्ट वह दूसरों की नकल करके बनाता है। यहां तक कि चीन के राष्ट्रपति की कार भी नकल की हुई बताई जाती है। 

दरअसल चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग जिस लिमोजिन कार से चलते हैं वह टोयोटा की सेंचुरी लिमो की कॉपी की हुई है। चीन ने सिर्फ इसी कार की नकल नहीं बल्कि वहां कई कार दूसरे कंपनियों के मॉडल की नकल करके बनाई गई हैं। 

चीन देश-दुनिया की बेहतरीन कारों की नकल करके अपने देश में अलग नाम से बनाता है। चीन की मदद से ही पाकिस्तान भी कई कंपनियों की शानदार बाइक्स की भी नकल करके बनाता है।

रॉल्स रॉयस
रॉल्स रॉयस बहुत ही प्रसिद्ध कार निर्माता कंपनी है है। साल 2009 में चीन की जीली जीई बाद में इसका नाम बदलकर एमग्रांड जीई कर दिया गया। इस कार के बारे में कहा गया कि इस क्लासिक कार को फिर से पुनर्जीवित करने की तैयारी की जा रही है। जब यह कार लोगों के सामने आई थी, तो दिखने में रॉल्स रॉयस फैंटम से मिलती-जुलती थी। 

मर्सिडीज बेंज CLK 
मर्सिडीज बेंज की कार CLK कार से मिलती जुलती कार चीन ने अलग नाम से बना दी। चीन ने इसे BYD S8 नाम दिया। यह कार चीन की पहली हार्डटॉप कनवर्टिबल कार भी कही जाती है। कार का अगला हिस्सा मर्सिडीज बेंज CLK की तरह था। वहीं इसका पिछला हिस्सा रेनो मेगाने सीसी की कॉपी था। बाद में कंपनी ने इसका नाम F8 रख दिया।

मर्सिडीज बेंज GLA
चीनी कंपनी की एक कार के-वन है। इसको देखकर आपको मर्सिडीज जीएलए की नकल जैसा दिखेगा। इसका शेप, हेडलाइट्स और रेडिएटर ग्रिल जीएलए से मिलता जुलता है। जीएलए के मुकाबले के-वन साइज में छोटी है। हालांकि के-वन इलेक्ट्रिक कार है। 

पोर्श मैकान
पोर्श कंपनी की सबसे लग्जरी कारों में से एक मैकान की नकल बनाकर चीन ने चौंका दिया। मैकान की नकल में चीनी वर्जन Zotye SR8 बनाया जिसका नाम Zotye SR9 कर दिया गया। बाहर से दिखने के साथ ही इस कार का इंटीरियर भी बिल्कुल नकल है। 

रेंज रोवर इवोक
रेंज रोवर इवोक बड़ी हस्तियों के बीच काफी पॉपुलर कार है। चीन ने 2015 के गंवानझु मोटर शो में इवोक का चीनी वर्जन लॉन्च किया था। यह ऑरिजनल इवोक से काफी मिलती जुलती है। चीनी कंपनी ने इसका नाम Landwind X7 रखा।



मारुति 800
चीन मारुति 800 की नकल करके Jiangnan TT नाम से कार बनाता था। इसके अलावा टोयोटा, लैंबॉर्गिनी जैसी कई कंपनियों की डिजाइन चीन कॉपी करता है।

Web Title: china copycat china know their reality copy cars

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे