जनवरी से बढ़ जाएगी कारों की कीमत, इन कंपनियों ने कर ली तैयारी
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 5, 2019 10:20 AM2019-12-05T10:20:02+5:302019-12-05T10:20:02+5:30
ऑटो सेक्टर के स्लोडाउन के चलते कारों की बिक्री भी तेजी से घटी है और स्थिति सुधारने के लिये कंपनियों ने त्योहारी सीजन में काफी छूट भी दी। कंपनियों के ऊपर BS-6 में वाहनों को अपग्रेड करने का भी दबाव बना हुआ है...
नए साल की शुरुआत के साथ ही कार खरीदने वालों को झटका लग सकता है। कंपनियां जनवरी से कारों की कीमत बढ़ाने को तैयार हैं। मारुति और टाटा जैसी कुछ कंपनियों ने तो इसकी जानकारी भी दे दी है। कारों की कीमत में वृद्धि के पीछे भारी छूट में कार बेचने से प्रॉफिट मार्जिन घटा है और कच्चे माल की बढ़ी कीमत को भी एक कारण बताया जा रहा है।
मारुति सुजुकी, महिंद्रा, फोर्ट, टोयोटा, मर्सिडीज बेंज और ऑडी ने जनवरी 2020 से कारों की कीमत बढ़ाने की बात कही है। कार निर्माता कंपनियों ने इकॉनॉमिक टाइम्स से बताया कि कारों की कीमत बढ़ाने के पीछे रुपये का कमजोर होना भी है।
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने बताया कि कच्चे माल की कीमत बढ़ने से उत्तपादन लागत बढ़ी है और यह कारों की कीमत बढ़ने के कारणों में से एक है।
मारुति एंट्री लेवल की छोटी कार ऑल्टो से लेकर प्रीमियम कैटेगरी की MPV एक्सएल6 तक बनाती है जिनकी कीमत 2.89 लाख से शुरू होकर 11.47 लाख तक जाती है।
फोर्ड इंडिया के स्पोक्सपर्सन ने कहा कि कंपनी ने 1 से 3 परसेंट तक कीमत बढ़ाने का फैसला किया है। महिंद्रा, टोयोटा और हीरो भी कीमत बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं। महिंद्रा के स्पोक्सपर्सन का कहना है कि महीने के अंत तक कीमत बढ़ाने का फैसला ले लिया जाएगा।
हालांकि होंडा कार्स की जनवरी से कीमतों को बढ़ाने की योजना नहीं है बल्कि वह BS-6 एमिशन वाली गाड़ियों को पेश करेगी जिनकी कीमत लेटेस्ट टेक्नॉलॉजी के चलते थोड़ा ज्यादा होगी।
मर्सिडीज बेंज ने भी कहा है कि वित्त को स्वस्थ रखने के लिये कीमतों में वृद्धि जरूरी है। वहीं ऑडी ने कहा कि वह 1 परसेंट तक कीमतों में वृद्धि करेगी।