सुपर कार बनाने वाली कंपनी बुगाती ने बनाया खिलौना कार बेबी 2, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान

By रजनीश | Published: July 30, 2020 06:06 AM2020-07-30T06:06:01+5:302020-07-30T06:06:01+5:30

बेबी-2 कुल तीन वेरियंट Base, Vitesse और Pur Sang में है। इसका बेस वेरिएंट फुल चार्ज होने पर 25 किलोमीटर की दूरी तय करेगा।

Bugatti's latest electric vehicle is a toy car for kids | सुपर कार बनाने वाली कंपनी बुगाती ने बनाया खिलौना कार बेबी 2, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान

फोटो क्रेडिट: सोशल मीडिया

Highlightsबेबी-2 कुल तीन वेरियंट Base, Vitesse और Pur Sang में है। इसका बेस वेरिएंट फुल चार्ज होने पर 25 किलोमीटर की दूरी तय करेगा।कंपनी का कहना है कि यह खिलौना कार बच्चों के लिए है, लेकिन ज्यादा उम्र के लोग भी इस कार को कुछ दूर चला सकते हैं।

बुगाती कंपनी अपनी सुपरकार्स के लिए पहचानी जाती है। लेकिन अब ये कंपनी अपनी एक इलेक्ट्रिक खिलौना कार की वजह से चर्चा में है। इस खिलौना कार की कीमत लाखों रुपये है। इसे बुगाती बेबी 2 कहा गया। इसे पहली बार साल 2019 के जिनेवा मोटर शो में 3D प्रिंटेड मॉडल के रूप में पेश किया गया था। 

कंपनी ने इसका फाइनल मॉडल यूरोप के बाजार में उतार दिया है। इस यूनीक खिलौना कार को सिर्फ 500 लोग ही खरीद पाएंगे क्योंकि कंपनी इस बेबी 2 कार के सिर्फ 500 यूनिट ही बनाएगी।

बुगाती की यह शानदार खिलौना कार 'बेबी-2' कंपनी की साल 1927 में आई 'बेबी' कार का मॉडर्न वर्जन है। बुगाती के फाउंडर एतोरे बुगाती ने 1926 में अपने बेटे रोलैंड के चौथे जन्मदिन पर पहली बार 'बेबी' टॉय कार बनाई थी। 

यह कंपनी की पॉप्युलर रेसिंग कार टाइप-35 का छोटा वर्जन थी। इसके बाद यह बर्थ-डे गिफ्ट बुगाती की ऑफिशल कार बन गई। कंपनी ने साल 1927 से 1936 के बीच 500 यूनिट 'बेबी' कार बेची। अब आने वाली नई बेबी-2 खिलौना कार पुरानी 'बेबी' कार से बड़ी और ज्यादा पावरफुल है।

बच्चों के साथ बड़े भी चला सकते हैं कार
बुगाती की बेबी-2 की साइज रेसिंग कार 'टाइप 35' की तीन-चौथाई है। कंपनी का कहना है कि यह खिलौना कार बच्चों के लिए है, लेकिन ज्यादा उम्र के लोग भी इस कार को कुछ दूर चला सकते हैं। इसमें पावर मोड भी 2 तरह के चाइल्ड और अडल्ट दिए गए हैं।

स्पीड और रेंज
बेबी-2 कुल तीन वेरियंट Base, Vitesse और Pur Sang में है। इसका बेस वेरिएंट फुल चार्ज होने पर 25 किलोमीटर की दूरी तय करेगा। इसमें Novice और Expert नाम से दो मोड दिए गए हैं। उनकी टॉप स्पीड 20 किलोमीटर प्रति घंटा और 45 किलोमीटर प्रति घंटा है। 

इस कार के दो अन्य वेरिएंट की टॉप स्पीड करीब 70 किलोमीटर प्रति घंटा है और फुल चार्ज पर इसकी रेंज 50 किलोमीटर है। बेबी-2 खिलौना कार में रिमूवेबल लिथियम-आयन बैटरी दी गई है।

कितनी है कीमत?
बुगाती बेबी 2 के बेस मॉडल की कीमत 30 हजार यूरो यानी करीब 26 लाख और Vitesse मॉडल की 43,500 यूरो, यानी लगभग 38 लाख रुपये है। वहीं, टॉप मॉडल बुगाती बेबी 2 Pur Sang का दाम 58,500 यूरो, यानी करीब 51 लाख रुपये है।

Web Title: Bugatti's latest electric vehicle is a toy car for kids

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Bugattiबुगाटी