40,000 रुपये से भी कम कीमत में ये दो बाइक्स हैं जबरदस्त, हीरो की इस बाइक से तो आप होंगे परिचित

By रजनीश | Published: February 26, 2020 05:06 PM2020-02-26T17:06:58+5:302020-02-26T17:06:58+5:30

बजाज सीटी 100 में 110 मिलीमीटर का व्हील ट्रैवल SNS रियर सस्पेंशन दिया गया है। हीरो की एचएफ डीलक्स IBS I3S में स्विंग आर्म के साथ 2-स्टेज अडजस्टेबल रियर सस्पेंशन दिया है।

budget bike under 40k bajaj ct 100 vs hero hf deluxe ibs i3s | 40,000 रुपये से भी कम कीमत में ये दो बाइक्स हैं जबरदस्त, हीरो की इस बाइक से तो आप होंगे परिचित

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsबजाज की सीटी 100 की शुरुआती कीमत 33,402 रुपये है, जो 40,794 रुपये तक जाती है। हीरो की एचएफ डीलक्स IBS I3S की शुरुआती कीमत 38,900 रुपये है, जो 50,700 रुपये तक जाती है।

आप भी खरीदना चाहते हैं अपने लिए कम बजट में साधारण सी बाइक तो हम आपको बताने जा रहे हैं कम कीमत में आने वाली दो बाइक के बारे में जो आपके काम को आसान बनाने में आपकी मदद करेंगी। ये दोनों ही बाइक 40 हजार रुपये से भी कम में खरीदी जा सकती हैं। पहली बाइक है बजाज की सीटी 100 (Bajaj CT 100) और दूसरी बाइक हीरो की एचएफ डीलक्स (Hero HF Deluxe IBS I3S) है। अब जान लेते हैं इनके इंजन, परफॉर्मेंस ब्रेकिंग सहित अन्य फीचर्स के बारे में-

इंजन
बजाज की सीटी 100 में 102cc, 4-स्ट्रोक सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया है। हीरो की एचएफ डीलक्स IBS I3S में 97.2cc, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक सिंगल-सिलेंडर OHC इंजन दिया है। बजाज की सीटी 100 का इंजन 7500 आरपीएम पर 7.9 PS की मैक्सिमम पावर और 5500 आरपीएम पर 8.34 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। हीरो की एचएफ डीलक्स IBS I3S का इंजन 8000 आरपीएम पर 8.24 bhp की पावर और 5000 आरपीएम पर 8.05Nm का टॉर्क पैदा करता है।
 
इन दोनों ही बाइक्स में 4-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। बजाज की सीटी 100 में 125 मिलीमीटर का हाईड्रॉलिक टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन दिया है। हीरो की एचएफ डीलक्स IBS I3S में टेलिस्कोपिक हाइड्रॉलिक शॉक अब्जर्वर फ्रंट सस्पेंशन मिलता है।

रियर सस्पेंशन
बजाज सीटी 100 में 110 मिलीमीटर का व्हील ट्रैवल SNS रियर सस्पेंशन दिया गया है। हीरो की एचएफ डीलक्स IBS I3S में स्विंग आर्म के साथ 2-स्टेज अडजस्टेबल रियर सस्पेंशन दिया है। बजाज की सीटी 100 में 130 मिलीमीटर का फ्रंट ड्रम ब्रेक दिया है। हीरो की एचएफ डीलक्स IBS I3S में 130 मिलीमीटर का फ्रंट ड्रम ब्रेक दिया है।

बजाज की सीटी 100 में 110 मिलीमीटर का रियर ड्रम ब्रेक दिया है। वहीं, सुरक्षा के लिए इसमें CBS फीचर दिया है। हीरो की एचएफ डीलक्स IBS I3S में 130 मिलीमीटर का रियर ड्रम ब्रेक दिया है। इसमें भी सुरक्षा के लिए CBS दिया है।

कीमत
बात करें सबसे जरूरी बात कीमत की तो बजाज की सीटी 100 की शुरुआती कीमत 33,402 रुपये है, जो 40,794 रुपये तक जाती है। हीरो की एचएफ डीलक्स IBS I3S की शुरुआती कीमत 38,900 रुपये है, जो 50,700 रुपये तक जाती है।

Web Title: budget bike under 40k bajaj ct 100 vs hero hf deluxe ibs i3s

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे