BS6 TVS Star City+ भारत में हुई लॉन्च, जानिए इसके शानदार फीचर्स के बारे में

By ज्ञानेश चौहान | Published: January 27, 2020 03:02 PM2020-01-27T15:02:23+5:302020-01-27T15:02:23+5:30

TVS मोटर कंपनी ने BS6 TVS Star City+ के इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है, जिसकी टॉप स्पीड 90 किमी/घंटा है। TVS ने बाइक के इंजन को ETFi या ईको-थ्रस्ट फ्यूल इंजैक्शन तकनीक से लैस किया है जिससे इंधन के मामले में ये 15% ज्यादा किफायती हो गई है।

BS6 TVS Star City + launched in India, Know about its features | BS6 TVS Star City+ भारत में हुई लॉन्च, जानिए इसके शानदार फीचर्स के बारे में

BS6 TVS Star City+ भारत में हुई लॉन्च, जानिए इसके शानदार फीचर्स के बारे में

Highlightsस्टार सिटी+ के नए BS6 मॉडल में 109CC का इंजन फ्यूल-इंजैक्टेड टेकनीक के साथ आया है।भारत में इस बाइक का मुकाबला बजाज प्लैटिना 110 और हीरो एचएफ डीलक्स के साथ होगा

TVS मोटर कंपनी ने BS6 TVS Star City+ मॉडल भारत में लॉन्च कर दिया है। यह एक मोनोटोन वेरिएंट है जिसकी कीमत कंपनी ने 62,034 रुपए रखी है। इस के डुअल-टोन वेरिएंट की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 62,534 रुपए है। BS6 TVS Star City+ की अगर BS4 मॉडल से तुलना करें तो इसकी कीमत में 7,600 रुपए की बढोतरी की गई है।

BS6 TVS Star City+ Features 
स्टार सिटी+ के नए BS6 मॉडल को एलईडी हैडलैंप्स और दोबारा डिजाइन की गई फेयरिंग देने के साथ नई डिजाइन का रियर व्यू मिरर भी दिया गया है। इस बाइक में नया पार्ट-ऐनालॉग कंसोल, डुअल-टोन सीट, यूएसबी मोबाइल चार्जर और पिछले हिस्से में 5 स्टेप एडजेस्टेबल शॉक अबजॉर्वर्स शामिल है। 

स्टार सिटी+ के नए BS6 मॉडल में 109CC का इंजन फ्यूल-इंजैक्टेड टेकनीक के साथ आया है जो कि 7,350 rpm पर 8.08 bhp पावर के साथ 4,500 rpm पर 8.7 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है।

TVS मोटर कंपनी ने BS6 TVS Star City+ के इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है, जिसकी टॉप स्पीड 90 किमी/घंटा है। TVS ने बाइक के इंजन को ETFi या ईको-थ्रस्ट फ्यूल इंजैक्शन तकनीक से लैस किया है जिससे इंधन के मामले में ये 15% ज्यादा किफायती हो गई है।

BS6 TVS Star City+ का टोटल वेट 116 किलो ग्राम है। फिलहाल भारत में इस बाइक का मुकाबला बजाज प्लैटिना 110 और हीरो एचएफ डीलक्स के साथ होगा।

Web Title: BS6 TVS Star City + launched in India, Know about its features

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे