BMW G 310 R और G 310 GS को अब तक मिली 1,000 से ज्यादा बुकिंग

By सुवासित दत्त | Published: July 19, 2018 03:12 PM2018-07-19T15:12:44+5:302018-07-19T15:12:44+5:30

BMW G 310 R और G 310 GS मेड-इन-इंडिया है और इन्हें TVS मोटर कंपनी के होसुर स्थित प्लांट में तैयार किया जाएगा।

BMW G 310 R, BMW G 310 GS Receive Over 1,000 Bookings | BMW G 310 R और G 310 GS को अब तक मिली 1,000 से ज्यादा बुकिंग

BMW G 310 R और G 310 GS को अब तक मिली 1,000 से ज्यादा बुकिंग

BMW G 310 R और G 310 GS को इसी बीते मंगलवार भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया गया। BMW G 310 R की एक्स-शोरूम कीमत 2.99 लाख रुपये और BMW G 310 GS की एक्स-शोरूम कीमत 3.49 लाख रुपये रखी गई है। लॉन्च होते ही इन दोनों बाइक्स को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलना शुरू हो गया है। BMW Motorrad के अधिकारियों के मुताबिक इन दोनों बाइक्स को अब तक 1,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है। इनमें सबसे ज्यादा BMW G 310 GS को बुक किया गया है।

BMW G 310 R और G 310 GS भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, जानें इनकी कीमत 

BMW G 310 R और G 310 GS में 313 सीसी, सिंगल-सिलिंडर इंजन लगाया गया है जो 34 बीएचपी का पावर और 28Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। BMW G 310 R की टॉप स्पीड 145 किलोमीटर प्रति घंटे है। वहीं, BMW G 310 GS की टॉप स्पीड 143 किलोमीटर प्रति घंटे है। इन दोनों बाइक्स के साथ BMW Motorrad तीन साल की अनलिमिटेड किलोमीटर वारंटी भी दे रही है।

BMW G 310 R और G 310 GS मेड-इन-इंडिया है और इन्हें TVS मोटर कंपनी के होसुर स्थित प्लांट में तैयार किया जाएगा। बाइक की बिल्ड क्वालिटी, फिट और फिनिश काफी अच्छा है। BMW G 310 R और G 310 GS भारत में कंपनी की सबसे सस्ती बाइक है। इन दोनों बाइक्स की कंपनी भारतीय टू-व्हीलर सेगमेंट में अपना पकड़ बनाना चाहती है।

Web Title: BMW G 310 R, BMW G 310 GS Receive Over 1,000 Bookings

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे