50,000 के भी कम कीमत में आने वाली शानदार बाइक्स, देती हैं जबरदस्त माइलेज

By रजनीश | Published: May 25, 2020 10:47 AM2020-05-25T10:47:43+5:302020-05-25T10:48:58+5:30

ऐसा नहीं है कि बजट रेंज में आने वाली बाइक से आप लंबा सफर नहीं तय कर सकते लेकिन जिनको रोजाना एक निश्चित दूरी तय करनी है और माइलेज भी बेहतर चाहिए उनके लिए अधिकतर कंपनियां कम रेंज वाली भी बेहतरीन बाइक्स बनाती हैं..

best budget bikes in india best bike under 50000 in 2020 in india bajaj platina 100 hero hf deluxe bajaj ct 100 tvs sport | 50,000 के भी कम कीमत में आने वाली शानदार बाइक्स, देती हैं जबरदस्त माइलेज

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsहीरो की बाइक एचएफ डीलक्स हीरो कंपनी की सबसे कम कीमत वाली बाइक है। इस बाइक में 97.2सीसी का इंजन दिया गया है।बजाज सीटी100 बाइक को आप 50 हजार रुपये से कम कीमत में खरीद सकते हैं। इसमें 102सीसी का इंजन दिया गया है।

बाइक के मामले में कई लोगों की पसंद ऐसी होती है कि उन्हें बहुत ज्यादा पॉवरफुल और फीचर्स वाली बाइक की जरूरत नहीं होती है। उन्हें बजट रेंज में बढ़िया बाइक की जरूरत होती है। बजट रेंज वाली कम्यूटर बाइक बेहतरीन माइलेज देती है और इन बाइक्स का मेनटेनेंस खर्च भी बहुत कम होता है। अगर आप भी 50 हजार रुपये से कम कीमत वाली बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं, तो हम आपको बता रहे हैं कुछ बेहतरीन बाइक्स के बारे में...

​Bajaj CT 100
बजाज सीटी100 बाइक को आप 50 हजार रुपये से कम कीमत में खरीद सकते हैं। इसमें 102सीसी का इंजन दिया गया है, जो 7.9 PS की पावर और 8.34 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस बाइक को आप 90 किलोमीटर प्रति घंटे रफ्तार से चला सकते हैं। मतलब कीमत कम होने का असर बाइक की रफ्तार पर नहीं पड़ेगा। 

बजाज की यह बाइक अपने बेहतरीन माइलेज के लिए भी पहचानी जाती है। यह बाइक दो वेरिएंट- किक स्टार्ट और इलेक्ट्रिक स्टार्ट में उपलब्ध है। इनकी कीमत 41,293 रुपये और 48,973 रुपये है।

​Hero HF Deluxe
हीरो की बाइक एचएफ डीलक्स हीरो कंपनी की सबसे कम कीमत वाली बाइक है। इस बाइक में 97.2सीसी का इंजन दिया गया है। यह इंजन 8 PS की पावर और 8.05 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। 

एचएफ डीलक्स में i3s टेक्नॉलजी दी गई है। इससे पेट्रोल की खपत कम होती है और माइलेज बेहतर मिलता है। यह बाइक तुरंत पिकअप, हाई टेम्परेचर कंट्रोल और ऑल वेदर ईजी स्टार्ट जैसी खूबियों से लैस है। इसकी शुरुआती कीमत 47,800 रुपये है।

​Bajaj Platina 100
बजाज की बाइक प्लैटिना काफी लोकप्रिय बाइक है। यह बाइक अपने बेहतरीन माइलेज और मिनिमम मेंटेनेंस के चलते काफी ज्यादा पसंद की जाती है। इस बाइक में 102सीसी का इंजन है। यह इंजन 7.9 PS की पावर और 8.34 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह बाइक 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। बजाज प्लैटिना की शुरुआती कीमत 47,763 रुपये है।

​TVS Sport
टीवीएस की बाइक स्पोर्ट की कीमत 50 हजार से थोड़ा ज्यादा है। इसकी शुरुआती कीमत 52,500 रुपये है। इस बाइक का इंजन पावर लिस्ट में दी गई सभी बाइक्स से ज्यादा है। इसमें 109.7 cc का इंजन दिया गया है। माइलेज औऱ परफॉर्मेंस के मामले में यह बाइक भी काफी लोकप्रिय है।

Web Title: best budget bikes in india best bike under 50000 in 2020 in india bajaj platina 100 hero hf deluxe bajaj ct 100 tvs sport

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे