देश की सबसे अधिक माइलेज देने वाली ये हैं 5 बाइक, कीमत 50 हजार से भी कम    

By धीरज पाल | Published: November 13, 2018 01:49 PM2018-11-13T13:49:03+5:302018-11-13T13:49:03+5:30

बजाज कंपनी ने मोटरसाइकिल बिक्री के मामले में मार्केट में अपनी धाक जमा ली है। बजाज सीटी100 मार्केट में अधिक बिकने वाली मोटरसाइकिल में से शामिल है।

Best 5 Mileage Bikes in India price under 50000 rupees, Bajaj Platina ComforTec, TVS Sport, Hero Splendor+ i3S | देश की सबसे अधिक माइलेज देने वाली ये हैं 5 बाइक, कीमत 50 हजार से भी कम    

देश की सबसे अधिक माइलेज देने वाली ये हैं 5 बाइक, कीमत 50 हजार से भी कम    

देश में दिन-ब-दिन पेट्रोल व डीजल के दाम बढ़ रहे हैं। जाहिर है कि मोटरसाइकिल चलाने वालों की चिंता भी बढ़ गई होगी। लोग अब मोटरसाइकिल के इस्तेमाल से बचते नजर आ रहे हैं। अब आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है क्योंकि देश में कई ऐसे बाइक हैं जो कम कीमत में अधिक माइलेज देती हैं। इतना ही नहीं इन बाइक से आप शान से भी चल सकते हैं। आइए हम आपको देश की पांच ऐसे बाइक के बारे में बताते हैं जिसकी कीमत 50 हजार से भी कम होगी और माइलेज के मामले में भी कोई नहीं पा सकेगा। 

ये हैं देश की अधिक माइलेज देने वाली पांच बाइक ...

1. बजाज प्लेटिना (Bajaj Platina ComforTec)

भारतीय बाजार में बजाज कंपनी ने अपनी एक अलग ही पहचान बना रखी है। Bajaj Platina Comfertec काफी लंबे समय से ग्राहकों की पसंद बनी हुई है। इस बाइक में कंपनी ने 102 सीसी का इंजन लगाया है जो 7.9PS का अधिकतम पावर और 8.34Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। माइलेज की बात करें तो ये बाइक अपने मुकाबले की बाइक्स को कड़ी टक्कर देती है। कंपनी के दावों के मुताबिक Bajaj Platina Comfertec 104 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। बाइक की कीमत 47,475 रुपये (एक्स-शोरूम) है।

2. टीवीएस स्पोर्ट्स (TVS Sport)

इस लिस्ट में अगला नाम है TVS Sport का, जो कंपनी की सबसे सस्ती बाइक है। TVS Sport में 99.7 सीसी का इंजन लगा है जो 7.4PS का पावर और 7.8NM का अधिकतम टॉर्क देता है। कंपनी की मानें तो ये बाइक 95 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। TVS Sport की एक्स-शोरूम कीमत 34,990 रुपये से लेकर 45,811 रुपये के बीच रखी गई है।

3. बजाज सीटी100 (Bajaj CT100)

जैसा कि बजाज कंपनी ने मोटरसाइकिल बिक्री के मामले में मार्केट में अपनी धाक जमा ली है। बजाज सीटी100 मार्केट में अधिक बिकने वाली मोटरसाइकिल में से शामिल है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक 99.1 km/l का दमदार माइलेज देता है। यह बाइक 97.27cc सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ आता है जो 7.7 पीएस का पावर और 8.2Nm का टॉर्क देता है। CT 100 की कीमत 31,802 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है।

4. हीरो स्पेंडर Hero Splendor+ i3S

भारत में जब भी मोटरसाइकिल की बात आती है तो सबसे पहले हीरो स्प्लेंडर की चर्चा होती है। हीरो अपने सेगमेंट में सबसे अधिक बिकने वाली मोटरसाइकिलों में से एक रहा है। कंपनी का दावा है कि हीरो स्प्लेन्डर + i3S दमदार माइलेद देता है। यह एक लीटर में 102.5 किलोमीटर तक चल सकता है। यह  i3S टेक्नोलॉजी से लैस किया गया है। यह बाइक 97.2cc सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ आता है और इसकी कीमत 51,911 रुपये है।

5. Hero Splendor Pro

हीरो मोटोकॉर्प की पेशकश है - स्प्लेंडर प्रो। एक 97.2 सीसी सिंगल-सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन द्वारा संचालित, स्प्लेंडर प्रो 8.3 हॉर्स पावर और 8.05 एनएम टार्क प्रदान करता है। कंपनी का दावा है कि यह माइलेज के मामले में दमदा है जो93.2 km/l देता है। इसकी शुरुआती कीमत 48,520 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।

Web Title: Best 5 Mileage Bikes in India price under 50000 rupees, Bajaj Platina ComforTec, TVS Sport, Hero Splendor+ i3S

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे