आ रही है बजाज की धांसू बाइक डोमिनार 250, जबरदस्त माइलेज के साथ मिलेगा बेहतरीन पॉवर

By रजनीश | Published: March 8, 2020 08:37 AM2020-03-08T08:37:35+5:302020-03-08T09:20:32+5:30

बाइक निर्माता कंपनियां लोगों की पसंद को देखते हुए अपनी पॉवरफुल बाइक्स का लाइट वर्जन या कहें थोड़ा कम पॉवर वाली बाइक्स लॉन्च करने पर जोर दे रही हैं। डोमिनॉर को शुरुआत में 400 सीसी इंजन के साथ लॉन्च किया गया था और अब इसके 250सीसी वाले मॉडल का टीजर जारी किया गया है। ऐसा ही बजाज पल्सर 150सीसी का लाइट वर्जन पल्सर 125 है।

bajaj dominar 250 teaser india launch soon 250cc best bike two wheeler | आ रही है बजाज की धांसू बाइक डोमिनार 250, जबरदस्त माइलेज के साथ मिलेगा बेहतरीन पॉवर

ये तस्वीर बजाज डोमिनॉर 400 की है।

Highlightsबजाज डोमिनार 250 में केटीएम ड्यूक्स से लिया गया 250 सीसी इंजन लगाया जाएगा। हालांकि इसके पॉवर को कम और माइलेज को अधिक रखा जा सकता है।डोमिनार 250 में 6 स्पीड गियरबॉक्स दिए जाएंगे। ब्रेकिंग के लिए दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक दिए जाएंगे।

बाइक निर्माता कंपनी बजाज ने डोमिनार 250 का टीजर हाल ही में जारी किया है। यह बाइक मार्च 2020 में पेश की जा सकती है। उसी दौरान इसकी प्री-बुकिंग भी शुरू की जा सकती है। इस बाइक के लॉन्च होने की तारीख 20 मार्च बताई जा रही है।  

बजाज डोमिनार 250 के डिजाइन को डोमिनार 400 जैसा ही रखा गया है लेकिन इसमें अलग स्विंग आर्म लगाया गया है। बाइक के नए अलॉय व्हील व दोनों पहियों पर छोटे टायर लगाए गए है जिससे इसकी लागत में कमी की जा सके और कीमत प्रतिस्पर्धी हो। 

बजाज डोमिनार 250 में रेड कलर का भी विकल्प दिए जाने की संभावना है जो कि डोमिनार 400 में उपलब्ध नहीं है। डोमिनार 250 के एलईडी हेडलैंप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, सस्पेंसन को ठीक डोमिनार 400 जैसा ही रखा गया है। 

बजाज डोमिनार 250 में केटीएम ड्यूक्स से लिया गया 250 सीसी इंजन लगाया जाएगा। हालांकि इसके पॉवर को कम और माइलेज को अधिक रखा जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो यह एक बेहतरीन टूरिंग बाइक साबित होगी। 

डोमिनार 250 में 6 स्पीड गियरबॉक्स दिए जाएंगे। ब्रेकिंग के लिए दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक दिए जाएंगे, लेकिन इस बात की अभी पुख्ता जानकारी नहीं है कि यह सिंगल चैनल या डुअल चैनल एबीएस के साथ आएगी। 

बजाज डोमिनार 250 की कीमत की जानकारी सामने नहीं आई है। जानकारी के मुताबिक इसकी कीमत 1.5 लाख से 1.6 लाख रुपये के बीच रखी जा सकती है। भारतीय बाजार में इस बाइक की टक्कर यामाहा एफजेड25, सुजुकी जिक्सर 250 से होगी। 

Web Title: bajaj dominar 250 teaser india launch soon 250cc best bike two wheeler

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे