एक ही कंपनी की 2 'सस्ती' बाइक, माइलेज भी है जबरदस्त, अब खरीदने के लिए देनी होगी ज्यादा कीमत

By रजनीश | Published: June 12, 2020 10:08 AM2020-06-12T10:08:44+5:302020-06-12T10:27:37+5:30

ऑफिस, स्कूल, कोचिंग जाने वाले और छोटे व्यापारी जिनको रोजाना बाइक का इस्तेमाल करना है अधिकतर ऐसे लोग बेहतरीन माइलेज वाली कम्यूटर बाइक पसंद करते हैं। इनमें बजाज की कुछ बाइक काफी सस्ती और माइलेज के लिहाज के काफी बेहतर भी हैं।

Bajaj CT and Platina range prices hiked | एक ही कंपनी की 2 'सस्ती' बाइक, माइलेज भी है जबरदस्त, अब खरीदने के लिए देनी होगी ज्यादा कीमत

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsबजाज की सीटी 100 और प्लैटिना अपने बेहतरीन माइलेज, कम कीमत और लो मेंटेनेंस के चलते काफी पसंद की जाती हैं।दोनों ही बाइक नए एमिशन नॉर्म्स वाले नए बीएस6 इंजन के साथ आती हैं।

बाइक निर्माता कंपनी बजाज ने अपनी कम कीमत वाली बजाज सीटी 100 और प्लैटिना को बीते महीनों नए एमिशन नॉर्म्स वाले बीएस6 इंजन के साथ लॉन्च किया है। इसके चलते कंपनी की सस्ती मानी जाने वाली बाइक्स की कीमत 6-7 हजार रुपये बढ़ाई गई थी।

सीटी100
अब कंपनी ने एक बार फिर इन दोनों बाइक्स की कीमत 2,349 रुपये तक बढ़ा दी है। कीमत बढ़ाए जाने के बाद अब CT 100 का दाम इसके बीएस4 मॉडल के मुकाबले लगभग 9,400 रुपये ज्यादा हो गया है। हालांकि कीमत बढ़ाए जाने के बाद भी यह देश में मिलने वाली सबसे सस्ती बाइक है।

प्लैटिना
वहीं अपने बेहतरीन माइलेज के जरिए पहचान बनाने वाली बाइक प्लैटिन के H-गियर वाले मॉडल की कीमत में 2349 की वृद्धि की गई है। अब इसकी कीमत 62,899 रुपये हो गई है। जबकि प्लैटिन का जो किक स्टार्ट मॉडल है उसमें 1498 रुपये की वृद्धि की गई है। अब इस बाइक को खरीदने के लिए 49,261 रुपये चुकाने होंगे।

दोनों ही बाइक के लोअर वैरिएंट में 102 सीसी का इंजन दिया गया है जो 7.9 पीएस की पॉवर और 8.34 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। 
 

मॉडलपुरानी कीमतनई कीमतबढ़ी कीमत
CT 10041,293 रुपये - 48,973 रुपये42,790 रुपये - 50,470 रुपये1497 रुपये
CT 100 किक स्टार्ट46,912 रुपये48,410 रुपये1498 रुपये
प्लैटिना 100 किक स्टार्ट एलॉय47,763 रुपये49,261 रुपये1498 रुपये
प्लैटिना 110 H-गियर60,550 रुपये62,899 रुपये2349 रुपये

हालांकि इन दोनों ही बाइक के अलग मॉडल भी हैं। प्लैटिना H-गियर में 5 स्पीड गियरबॉक्स दिए गए हैं। वहीं सीटी 110 मॉडल 4 गियर के साथ ही आती है। ये दोनों मॉडल 115.45 सीसी इंजन के साथ आते हैं।

Web Title: Bajaj CT and Platina range prices hiked

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे