बजाज ऑटो की बिक्री घटी, अगस्त में कुल नौ प्रतिशत की गिरावट

By भाषा | Published: September 2, 2020 11:59 AM2020-09-02T11:59:35+5:302020-09-02T11:59:35+5:30

बजाज की ओर से शेयर बाजार को बताया गया है कि अगस्त 2020 के दौरान उसके कुल वाहनों की बिक्री नौ फीसदी गिरावट हुई है। ये बिक्री इस बार 3,56,199 इकाई रह गई।

Bajaj Auto sales down, total nine percent drop in August 2020 | बजाज ऑटो की बिक्री घटी, अगस्त में कुल नौ प्रतिशत की गिरावट

बजाज: अगस्त में बिक्री कुल नौ प्रतिशत की गिरावट (फाइल फोटो)

Highlightsअगस्त 2020 के दौरान बजाज के कुल वाहनों की बिक्री नौ फीसदी गिरी हैबजाज की घरेलू बिक्री 11 प्रतिशत घटकर 1,85,879 इकाई रही, जो एक साल पहले के समान महीने में 2,08,109 इकाई थी

मुंबई:बजाज ऑटो ने बताया है कि अगस्त 2020 के दौरान उसके कुल वाहनों की बिक्री नौ फीसदी घटकर 3,56,199 इकाई रह गई। पुणे स्थित वाहन निर्माता ने अगस्त 2019 में कुल 390,206 वाहन बेचे थे।

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि अगस्त में कुल घरेलू बिक्री 11 प्रतिशत घटकर 1,85,879 इकाई रही, जो एक साल पहले के समान महीने में 2,08,109 इकाई थी।

इस दौरान दोपहिया वाहनों की बिक्री एक प्रतिशत घटकर 3,21,058 इकाई रह गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 3,25,300 इकाई थी। समीक्षाधीन अवधि में कुल वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में 46 प्रतिशत कमी आई।

इससे पहले मंगलवार को देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने बताया था कि उसकी बिक्री अगस्त में 17.1 प्रतिशत बढ़कर 1,24,624 इकाई पर पहुंच गई। एक साल पहले समान महीने में कंपनी ने 1,06,413 वाहन बेचे थे। 

कंपनी ने बताया कि अगस्त में घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 20.2 प्रतिशत बढ़कर 1,16,704 इकाई पर पहुंच गई, जो अगस्त, 2019 में 97,061 इकाई रही थी। माह के दौरान कंपनी की मिनी कारों..आल्टो और वैगन आर की बिक्री 94.7 प्रतिशत बढ़कर 19,709 इकाई पर पहुंच गई, जो अगस्त, 2019 में 10,123 इकाई थी। 

इसी तरह कॉम्पैक्ट खंड में स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर की बिक्री 14.2 प्रतिशत बढ़कर 61,956 इकाई पर पहुंच गई, जो अगस्त, 2019 में 54,274 इकाई रही थी। मध्यम आकार की सेडान सियाज की बिक्री 23.4 प्रतिशत घटकर 1,223 इकाई रह गई, जो एक साल पहले समान महीने में 1,596 इकाई थी। 

Web Title: Bajaj Auto sales down, total nine percent drop in August 2020

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे