मारुति सुजुकी, महिंद्रा और एमजी मोटर्स का लॉकडाउन से बुरा हाल, महीना बीत गया, नहीं बिकी एक भी कार

By रजनीश | Updated: May 1, 2020 15:43 IST2020-05-01T15:32:57+5:302020-05-01T15:43:52+5:30

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देशभर में फिलहाल 3 मई तक का लॉकडाउन घोषित किया गया है। इसके चलते जरूरी सामानों से जुड़ी दुकानों के अलावा किसी भी तरह के शोरूम, शॉपिंग मॉल, थिएटर को खोलने की इजाजत नहीं दी गई है।

Automakers in India Maruti Suzuki and mg moter Report Zero Sales in April 2020 Due to COVID-19 Lockdown | मारुति सुजुकी, महिंद्रा और एमजी मोटर्स का लॉकडाउन से बुरा हाल, महीना बीत गया, नहीं बिकी एक भी कार

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsमारुति सुजुकी ने एक बयान में कहा कि अप्रैल 2020 में उसकी घरेलू बिक्री शून्य रही है। हालांकि बंदरगाहों के खुलने के बाद कंपनी ने मूंदड़ा बंदरगाह से 632 कारों का निर्यात किया है।

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की घरेलू बाजार में पिछले महीने एक भी कार नहीं बिकी। इसकी प्रमुख वजह 25 मार्च से देशभर में लॉकडाउन (बंद) होना है। बंद के लिए जारी सरकारी दिशानिर्देशों के अनुसार कंपनी के संयंत्रों में उत्पादन बंद है।

कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि अप्रैल 2020 में उसकी घरेलू बिक्री शून्य रही है। हालांकि बंदरगाहों के खुलने के बाद कंपनी ने मूंदड़ा बंदरगाह से 632 कारों का निर्यात किया है। निर्यात के लिए सभी सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन किया गया।

एमजी मोटर्स
एमजी मोटर इंडिया की अप्रैल में घरेलू बिक्री शून्य रही। इसकी प्रमुख वजह देशव्यापी लॉकडाउन (बंद) की वजह से डीलरों की दुकानों का बंद रहना है। कंपनी ने एक बयान में यह जानकारी दी। कंपनी सिर्फ डीलरों की दुकानों से होने वाली बिक्री के आंकड़े जारी करती है।

एमजी मोटर इंडिया ने अप्रैल के आखिरी सप्ताह में गुजरात के हलोल स्थित अपने संयंत्र में छोटे स्तर पर फिर से उत्पादन शुरू किया है। कंपनी ने कहा कि वह सरकार और स्थानीय विभागों के दिशानिर्देशों के अनुसार सभी सुरक्षात्मक कदम उठाकर संयंत्र चला रही है। कंपनी को उम्मीद है कि मई में कारखाना रफ्तार पकड़ लेगा। कंपनी स्थानीय आपूर्ति श्रृंखला की मदद के लिए भी काम कर रही है।

महिंद्रा
वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भी शुक्रवार को कहा कि देशव्यापी लॉकडाउन (बंद) के चलते अप्रैल महीने में घरेलू बाजार में उसका कोई वाहन नहीं बिका। कोरोना वायरस की वजह से गत 25 मार्च से पूरे देश में लॉकडाउन लागू होने की वजह से कल कारखाने बंद हैं। कंपनी के वाहन विभाग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय नाकरा ने एक बयान में कहा, ‘‘ हम अपने सभी हितधारकों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। विशेषकर अपने डीलरों और आपूर्तिकर्ता सहयोगियों के साथ, ताकि लॉकडाउन समाप्त होने के बाद कामकाज को आसानी से दोबारा शुरू किया जा सके।’’ 

बंद की वजह से भले कंपनी की घरेलू वाहन बिक्री शून्य रही हो। लेकिन समीक्षावधि में कंपनी ने 733 वाहनों का निर्यात किया है। इस दौरान कंपनी की ट्रैक्टर इकाई ने 56 ट्रैक्टरों का भी निर्यात किया। वहीं कंपनी के ट्रैक्टरों की घरेलू बिक्री इस दौरान 83 प्रतिशत घटकर 4,716 ट्रैक्टर रही।



(एजेंसी इनपुट)

Web Title: Automakers in India Maruti Suzuki and mg moter Report Zero Sales in April 2020 Due to COVID-19 Lockdown

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे