Auto Expo 2020: मारुति सुजुकी ने फ्यूचरो इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट कार से उठाया पर्दा, 10 लाख पर्यावरण अनुकूल कारें बेचने का लक्ष्य

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 5, 2020 05:33 PM2020-02-05T17:33:57+5:302020-02-05T17:33:57+5:30

ऑटो एक्सपो 2020 (Auto Expo 2020) इवेंट में मारुति सुजुकी कंपनी के प्रबंध निदेशक केनिची आयुकावा ने कहा है कि कंपनी ने अगले कुछ साल में दस लाख पर्यावरण अनुकूल कारें बनाने और बेचने का लक्ष्य रखा है। इससे देश को पर्यावरण अनुकूल परिवहन को बढ़ावा मिलेगा।

Auto Expo 2020 delhi ncr Maruti Suzuki Futuro E Concept suv unveiled Company Aims to sell Around 1 Million Car in future | Auto Expo 2020: मारुति सुजुकी ने फ्यूचरो इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट कार से उठाया पर्दा, 10 लाख पर्यावरण अनुकूल कारें बेचने का लक्ष्य

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने ऑटो एक्सपो 2020 में अपनी फ्यूचरो इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट (Futuro-E) कार से पर्दा उठाया है

HighlightsMaruti Suzuki ने ऑटो एक्सपो 2020 में अपनी फ्यूचरो इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट (Futuro-E) कार से पर्दा उठाया हैमारुति सुजुकी ने कुछ साल में दस लाख पर्यावरण अनुकूल कारें बनाने और बेचने का लक्ष्य रखा है

ग्रेटर नोएडा में बुधवार (5फरवरी) को मीडिया इवेंट के साथ दुनिया के दूसरे सबसे बड़े ऑटो शो का 15वां एडिशन 'ऑटो एक्सपो 2020' इवेंट शुरू हो गया है। इस इवेंट में दुनिया भर से बड़ी-बड़ी कार निर्माता कंपनियों  ने अपनी कारों का जलवा बिखेरा। इस इवेंट में मारुति सुजुकी, मर्सीडीज, महींद्रा  और  टाटा मोटर्स समेत कई बड़ी कार निर्मता कंपनियों ने अपनी कारों का प्रदर्शन किया। इसी बीच देश की सबसे  बड़ी कार निर्मता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने ऑटो एक्सपो 2020 में अपनी फ्यूचरो इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट (Futuro-E) कार से पर्दा उठाया है।

ऑटो एक्सपो 2020 (Auto Expo 2020) इवेंट में मारुति सुजुकी कंपनी के प्रबंध निदेशक केनिची आयुकावा ने कहा है कि कंपनी ने अगले कुछ साल में दस लाख पर्यावरण अनुकूल कारें बनाने और बेचने का लक्ष्य रखा है। इससे देश को पर्यावरण अनुकूल परिवहन को बढ़ावा मिलेगा।  हालांकि कंपनी पिछले एक दशक में सीएनजी और स्मार्ट हाईब्रिड विकल्प वाली दस लाख पर्यावरण अनुकूल कारों की बिक्री पहले  ही कर चुकी है।

ग्रेटर नोएडा में चल रहे ऑटो एक्सपो 2020 (Auto Expo 2020) में कंपनी ने अपनी कार फ्यूचरो-ई कॉन्सेप्ट (Futuro-E) पेश की है। इस दौरान कंपनी के निदेशक ने कहा कि यह एक इलेक्ट्रिक एसयूवी कार है और इसे दुनिया के सामने पहली बार पेश किया जा रहा है। मीडिया खबरों के मुताबिक, उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'ऑटो एक्सपो 2020 में  इस बार हम 'मिशन ग्रीन मिलियन' के साथ आए हैं।'

इसके अलावा कंपनी ने इस इवेंट के दौरान दावा किया कि यह उनकी देश में सस्ती और सतत हरित प्रौद्योगिकी को लाने की प्रतिबद्धता को दर्शता है।

English summary :
At the Auto Expo 2020 event, Maruti Suzuki company managing director Kenichi Ayukawa has said that the company aims to sell one million eco-friendly cars in the next few years. This will promote eco-friendly transport to the country.


Web Title: Auto Expo 2020 delhi ncr Maruti Suzuki Futuro E Concept suv unveiled Company Aims to sell Around 1 Million Car in future

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे