Auto Expo Event 2018: Kia Motors ने एसयूवी का कॉन्सेप्ट मॉडल किया पेश

By स्वाति सिंह | Published: February 7, 2018 09:43 AM2018-02-07T09:43:36+5:302018-02-07T10:27:46+5:30

Kia SP Concept में एलईडी फ्रंट और टेललैंप, स्लोपिंग रूफ लाइन, कॉन्ट्रास्ट रूफ लगाया गया है।

Auto Expo 2018 Kia Motors : unveils SP Concept SUV and 16 other models | Auto Expo Event 2018: Kia Motors ने एसयूवी का कॉन्सेप्ट मॉडल किया पेश

Auto Expo 2018 Kia Motors SP Concept SUV model

Kia Motors ने भारत में पहली बार मेड-फॉर-इंडिया एसयूवी SP कॉन्सेप्ट एसयूवी को शोकेस की, कंपनी का कहना है कि इस एसयूवी को खासतौर से भारतीय बाज़ार को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।

Kia SP Concept में एलईडी फ्रंट और टेललैंप, स्लोपिंग रूफ लाइन, कॉन्ट्रास्ट रूफ लगाया गया है। इस एसयूवी को उसी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जा रहा है जिसपर नई Hyundai Creta को भी तैयार किया जाएगा जिसे साल 2020 में लॉन्च किया जाएगा।  किआ मोटर्स कॉरपोरेशन के प्रेसिडेंट, हान वू पार्क ने कहा, 'हमारा मकसद कस्टमर्स को वर्ल्ड-क्लास प्रॉडक्ट्स और सर्विसेज उपलब्ध कराकर भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में एक नया स्टैंडर्ड तय करने का है।'

आपको बता दें कि Kia Motors ने आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में 536 एकड़ का प्लांट तैयार कर रही है। इस प्लांट में 2019 के अंत तक प्रोडक्शन शुरू कर दिया जाएगा। 2018 ऑटो एक्सपो में Kia 16 नए मॉडल शोकेस करेगी जिसमें Rio, Cerato, Stonic और Stringer स्पोर्ट्स सेडान, इलेक्ट्रिक व्हीकल और हाइब्रिड कारें भी शामिल है।

Web Title: Auto Expo 2018 Kia Motors : unveils SP Concept SUV and 16 other models

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे