हीरो से होंडा, टीवीएस से लेकर बजाज, यहां देखें सभी कंपनियों की सबसे सस्ती बाइक, माइलेज भी देती हैं खूब

By रजनीश | Published: June 20, 2020 06:16 AM2020-06-20T06:16:02+5:302020-06-20T06:16:02+5:30

कम कीमत में बेहतरीन बाइक उन लोगों के काफी बेहतर होती है जिनको रोजाना लंबी दूरी के लिए सफर करना होता है। कई कंपनियां कम्यूटर सेगमेंट की बाइक बनाती हैं।

all company hero bajaj tvs honda cheapest bikes available in india 2020 | हीरो से होंडा, टीवीएस से लेकर बजाज, यहां देखें सभी कंपनियों की सबसे सस्ती बाइक, माइलेज भी देती हैं खूब

माइलेज और मेंटेनेंस के मामले में ये काफी बेहतर होती हैं। (प्रतीकात्मक फोटो)

Highlightsबजाज की सबसे सस्ती बाइक CT100 है। इसकी शुरुआती कीमत 42,790 रुपये है। टीवीएस की सबसे कम कीमत वाली बाइक स्पोर्ट है। इसकी शुरुआती कीमत 52,500 रुपये है।

बाइक निर्माता कपनियां सभी की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बजट रेंज से लेकर बेहतरीन माइलेज और पॉवरफुल बाइक्स तक बनाती हैं। कम कीमत वाली बाइक्स की बात करें तो माइलेज और मेंटेनेंस के मामले में ये काफी बेहतर होती हैं।

वहीं युवाओं के बीच दमदार इंजन वाली पॉवरफुल बाइक की डिमांड काफी ज्यादा होती है। हालांकि इनकी कीमत भी ज्यादा होती है और माइलेज भी कम होता है। यही वजह है कि 110cc तक की इंजन क्षमता वाली बाइक की डिमांड ज्यादा होती है। हम आपको बाजार में मौजूद ऐसी ही कुछ बेहतरीन और सबसे कम कीमत वाली बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं..

​Hero HF Deluxe
हीरो कंपनी की सबसे सस्ती बाइक एचएफ डीलक्स है। इसकी शुरुआती कीमत 46,800 रुपये है। इस बाइक में 97.2 cc का इंजन है। कंपनी के दावे के मुताबिक यह बाइक 73 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। 

​Bajaj CT100
बजाज की सबसे सस्ती बाइक CT100 है। इसकी शुरुआती कीमत 42,790 रुपये है। इसमें 102 cc का इंजन है। हालांकि बजाज कि प्लैटिना भी बेहतरीन माइलेज के लिए पहचानी जाती है। लेकिन इस लिस्ट में हम सभी कंपनियों की सबसे सस्ती बाइक के बारे में बता रहे हैं इसलिए सीटी100 बजाज की सबसे सस्ती बाइक है।

​TVS Sport
टीवीएस की सबसे कम कीमत वाली बाइक स्पोर्ट है। इसकी शुरुआती कीमत 52,500 रुपये है। इस बाइक में 109.7cc का इंजन है। टीवीएस की यह बाइक सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक्स में से एक है।

​Honda CD110 Dream
होंडा की सबसे सस्ती बाइक CD110 ड्रीम है। इसकी शुरुआती कीमत 64,505 रुपये है। इसमें 109.51 cc का इंजन है। होंडा की इस सबसे सस्ती बाइक में सेल्फ स्टार्ट, ट्यूबलेस टायर, दिए गए हैं।

इन सबके अलावा आप अपनी जरूरत के अनुसार टीवीएस के मोपेड को सेलेक्ट कर सकते हैं। इसकी कीमत 43,544 रुपये से शुरू होती है।



इसमें सामान रखने की पर्याप्त जगह है और पीछे सामान बांध कर रखने के लिए कैरियर भी दिया गया है। ग्रामीण इलाके की ऊबड़-खाबड़ सड़कों पर चलने के लिए यह मोपेड अपने बड़े पहियों के चलते काफी बेहतरीन है।

Web Title: all company hero bajaj tvs honda cheapest bikes available in india 2020

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे