भारत आने को तैयार है यूरोप की ये बेस्ट सेलिंग कार, सेल्टॉस, हेक्टर सहित इन कारों को मिलेगी जबरदस्त टक्कर

By रजनीश | Updated: April 8, 2020 19:46 IST2020-04-08T19:46:51+5:302020-04-08T19:46:51+5:30

फ्रेंच कार कंपनी Citroen की की सी5 एयरक्रॉस कार काफी पॉपुलर और बेस्ट सेलिंग कार है। यूरोप में यह कार काफी ज्यादा पसंद की जाती है।

After Kia and MG Motor Citroen c5 aircross Set To Enter India | भारत आने को तैयार है यूरोप की ये बेस्ट सेलिंग कार, सेल्टॉस, हेक्टर सहित इन कारों को मिलेगी जबरदस्त टक्कर

फोटो क्रेडिट: सोशल मीडिया

Highlightsइस कार में मस्कुलर बॉडी और ऊंचा स्टाइलिश बोनट दिया जाएगा और इसमें स्टाइलिश अलॉय व्हील्स भी दिए जाएंगे। ग्लोबल मार्केट में अभी तक इस कार के एक लाख से ज्यादा ग्राहक हैं। यह कार यूरोप की 12 बेस्ट सेलिंग कार ब्राडंस में से एक है।

भारत में आने वाली नई कार कंपनियों में किया मोटर्स और एमजी मोटर ने लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हुई। किया ने अपनी शुरूआत सेल्टॉस कार से किया तो वहीं एमजी ने हेक्टर के साथ बाजार में कदम रखा था। फिलहाल इन दोनों ही कंपनियों की भारत में दो-दो कारें हैं। अब एक और विदेशी कंपनी ऑटोमोबाइल सेक्टर में कदम बढ़ाने जा रही है। यह है फ्रेंच की कार कंपनी सिट्रॉन (Citroen) जो कि C5 एयरक्रॉस नाम से कार लॉन्च करने की तैयारी में है। 

भारतीय बाजार में इस कार की टक्कर ह्युंडई की क्रेटा, किआ की सेल्टोस और एमजी की हेक्टर से होगी। कार निर्माता कंपनी अपनी इस कार को जून में लॉन्च करने की तैयारी में थी लेकिन कोरोना के चलते इसकी लॉन्चिंग को आगे बढ़ाने का प्लान किया जा रहा है। जानते हैं क्या हैं C5 Aircross के फीचर्स...

फ्रेंच कार कंपनी Citroen की की सी5 एयरक्रॉस कार काफी पॉपुलर और बेस्ट सेलिंग कार है। यूरोप में यह कार काफी ज्यादा पसंद की जाती है। हालांकि इस एसयूवी के बारे में कुछ ज्यादा जानकारी तो नहीं मिली है लेकिन यह अपने सेगमेंट में काफी खास होने वाली है। 

इस कार में मस्कुलर बॉडी और ऊंचा स्टाइलिश बोनट दिया जाएगा और इसमें स्टाइलिश अलॉय व्हील्स भी दिए जाएंगे। यह कार काफी स्पेसियस होने वाली है। वहीं इसका डैशबोर्ड जबरदस्त है साथ ही सिट्रॉन एडवांस्ड कंफर्ट प्रोग्राम के तहत यह पहली कार है जिसमें नया सस्पेंशन सिस्टम प्रोग्रेसिव हाइड्रॉलिक कुशंस मिलेंगे। कंपनी इस एसयूवी को इस साल के आखिर या अगले साल की शुरुआत में भारत में लॉन्च कर सकती है।    

             

टॉप स्पीड 216 किमी प्रति घंटा
सिट्रान की  C5 एयरक्रॉस कार में 1.6 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 180 एचपी पावर और 250 एनएम का टॉर्क जेनरेट करेगी। इस कार में 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया जाएगा। इसका इंजन 0 से 100 किमी की रफ्तार पकड़ने में मात्र 8.2 सेंकंड लेता है। इस कार की टॉप स्पीड 216 किमी प्रति घंटा है।

हाईब्रिड मॉडल
ग्लोबल मार्केट में अभी तक इस कार के एक लाख से ज्यादा ग्राहक हैं। यह कार यूरोप की 12 बेस्ट सेलिंग कार ब्राडंस में से एक है। वहीं C5 एय़रक्रॉस कार का हाईब्रिड वर्जन भी आता है, जिसमें 80 किलो वॉट ज्यादा इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। कार में दी गई मोटर को 2000 वोल्ट की ली-ऑयन 13.2 kWh की बैटरी पावर देती है। जो कुल मिला कर 225 एचपी की पावर देती है। हाईब्रिड टेक्नॉलॉजी वाली कार माइलेज बेहतर देती हैं क्योंकि ये इलेक्ट्रिक और साधारण ईंधन दोनों का इस्तेमाल करती हैं।  

Web Title: After Kia and MG Motor Citroen c5 aircross Set To Enter India

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे