2019 Kawasaki Ninja 650 भारत में लॉन्च, कीमत 5.49 लाख रुपये

By सुवासित दत्त | Published: July 7, 2018 11:29 AM2018-07-07T11:29:42+5:302018-07-07T11:29:42+5:30

2019 Kawasaki Ninja 650 में 649 सीसी, पैरालल-ट्विन इंजन लगा है जो 67 बीएचपी का पावर और 65.7Nm का टॉर्क देता है।

2019 Kawasaki Ninja 650 Launched At ₹ 5.49 Lakh | 2019 Kawasaki Ninja 650 भारत में लॉन्च, कीमत 5.49 लाख रुपये

2019 Kawasaki Ninja 650 भारत में लॉन्च, कीमत 5.49 लाख रुपये

India Kawasaki का पोर्टफोलियो भारत में बड़ा होता जा रहा है। भारत में Kawasaki Ninja 650 अब तीन अलग अलग ऑप्शन - कावासाकी रेसिंग टीम, मेटैलिक ब्लैक और ब्लू कलर एडिशन में उपलब्ध है। 2019 Kawasaki Ninja 650 KRT ए़डिशन की एक्स-शोरूम कीमत 5.69 लाख रुपये रखी गई है। 2019 Kawasaki Ninja 650 ब्लैक और KRT एडिशन में उपलब्ध होगी इसके अलावा बाइक में कोई कॉस्मेटिक या तकनीकी बदलाव नहीं किए गए हैं।

लोकल असेंबल की गई Kawasaki Ninja ZX-10R भारत में लॉन्च, जानें कीमत

इस मौके पर कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर Yutaka Yamashita ने कहा, '650 सीसी कैटगरी में अब हमारे पास 4 बाइक्स हो गई हैं। भारत में Ninja 650 को काफी पसंद किया जाता है। हमें उम्मीद है कि Ninja 650 मेटैलिक स्पार्क ब्लैक वेरिएंट को भी उतना ही पसंद किया जाएगा।'

भारत आएगी KTM 390 Adventure, जानें बाइक से जुड़ी खास बातें

2019 Kawasaki Ninja 650 में 649 सीसी, पैरालल-ट्विन इंजन लगा है जो 67 बीएचपी का पावर और 65.7Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स और स्टैंडर्ड स्लिपर क्लच लगाया गया है। बाइक का अपराइट राइडिंग पोजिशन, लो सीट हाइट, स्टैंडर्ड एबीएस और आसान पावर डिलिवरी इस बाइक को एक स्पोर्ट टुअरिंग बाइक बनाता है। 2019 Kawasaki Ninja 650 का सीधा मुकाबला Honda CBR650F से है।

Web Title: 2019 Kawasaki Ninja 650 Launched At ₹ 5.49 Lakh

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे