2018 Royal Enfield Himalayan जल्द होगी एबीएस से लैस, बुकिंग शुरू

By सुवासित दत्त | Published: August 29, 2018 11:08 AM2018-08-29T11:08:01+5:302018-08-29T11:08:01+5:30

नवंबर 2017 में रॉयल एनफील्ड हिमालयन को BS-IV इंजन स्पेसिफिकेशन में उतारा गया था।

2018 Royal Enfield Himalayan ABS bookings open | 2018 Royal Enfield Himalayan जल्द होगी एबीएस से लैस, बुकिंग शुरू

2018 Royal Enfield Himalayan जल्द होगी एबीएस से लैस, बुकिंग शुरू

रॉयल एनफील्ड हिमालयन अब जल्द ही एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम से लैस होने जा रही है। कंपनी के कुछ चुनिंदा डीलरशिप ने 2018 Royal Enfield Himalayan ABS की बुकिंग शुरू भी कर दी है। सूत्रों के मुताबिक 2018 Royal Enfield Himalayan ABS की एक्स-शोरूम कीमत 1.78 लाख रुपये और 2018 Royal Enfield Himalayan Sleet ABS की एक्स-शोरूम कीमत 1.80 लाख रुपये रखी जा सकती है।

एबीएस के अलावा इस बाइक में कोई अन्य मेकैनिकल बदलाव नहीं किया जाएगा। इस बाइक में सिंगल-सिलिंडर, फ्यूल इंजेक्टेड, 411 सीसी इंजन लगा है जो 24.8hp पावर और 32Nm टॉर्क देता है। अभी ये कंफर्म नहीं हो पाया है कंपनी इसमें स्विचेबल एबीएस दे रही है या नहीं।

नवंबर 2017 में रॉयल एनफील्ड हिमालयन को BS-IV इंजन स्पेसिफिकेशन में उतारा गया था। इस अपडेटेड मॉडल में कॉर्बयूरेटर की जगह फ्यूल-इंजेक्शन सिस्टम लगाया गया था। इस बाइक को क्रूजिंग करने वाले ग्राहक काफी पसंद कर रहे हैं।

Web Title: 2018 Royal Enfield Himalayan ABS bookings open

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे