2018 Honda X-Blade: जानें जल्द लॉन्च होने वाली इस बाइक की खासियत, बुकिंग शुरू

By सुवासित दत्त | Published: February 21, 2018 12:11 PM2018-02-21T12:11:42+5:302018-02-21T12:15:08+5:30

2018 Honda X-Blade को मार्च में भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया जाएगा।

2018 Honda X-Blade: Things you need to know | 2018 Honda X-Blade: जानें जल्द लॉन्च होने वाली इस बाइक की खासियत, बुकिंग शुरू

होंडा एक्स ब्लेड

HighlightsHonda X-Blade में 162.7 सीसी इंजन लगाया गया हैकंपनी ने Honda X-Blade की बुकिंग शुरू कर दी हैबाइक की कीमत 79,000 रुपये से कम रखी जाएगी

ऑटो एक्सपो 2018 में Honda ने अपनी नई बाइक X-Blade को शोकेस किया था। 2018 Honda X-Blade को खासकर युवाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। डिजाइन की बात की जाए तो 2018 Honda X-Blade काफी हद तक Honda Hornet 160 से मेल खाती है। 2018 Honda X-Blade की स्टाइलिंग भी काफी अच्छी है।

- 2018 Honda X-Blade में 'Robo Face' हेडलाइट, ऑल एलईडी यूनिट लगाया गया है जो सेगमेंट फर्स्ट फीचर है। इस बाइक में फुली-डिजिटल कंसोल, गियर पोजिशन इंडिकेटर, हाजर्ड लाइट और व्हाइट ब्लैक लाइट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

- 2018 Honda X-Blade में 162.7 सीसी, एयर-कूल्ड इंजन लगा है। ये इंजन 13.9hp का अधिकतम पावर और 13.9Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। हालांकि, Honda CB Hornet 160 में यही इंजन 15hp का पावर देता है। होंडा एक्स-ब्लेड के इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है। इस बाइक के साथ रियर डिस्क ब्रेक, CBS और ABS का ऑप्शन नहीं दिया गया है।

- कंपनी ने Honda X-Blade की बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी ने ये भी ऐलान कर दिया है कि इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 79,000 रुपये से कम रखी जाएगी। बाइक की कीमत का ऐलान मार्च के पहले हफ्ते में किया जाएगा। 2018 Honda X-Blade पांच कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी जिसमें मैट मार्वल ब्लू मेटैलिक, पर्ल इग्नियस ब्लैक, मैट फ्रोज़न सिल्वर, पर्ल स्पार्टन रेड और मैट मार्शल ग्रीन मेटैलिक शामिल है।

- कंपनी 2018 Honda X-Blade के एडवेंचर वर्जन को भी लॉन्च करेगी। इसके लिए कंपनी खासतौर एवेंचर किट की बिक्री करेगी। इस वर्जन के साथ अतिरिक्त लगेज ले जाने की भी सुविधा होगी। 2018 Honda X-Blade को मार्च में भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया जाएगा।

Web Title: 2018 Honda X-Blade: Things you need to know

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे