नए अवतार में वापस आई Honda CR-V, कीमत 28.15 लाख रुपये

By सुवासित दत्त | Published: October 9, 2018 01:20 PM2018-10-09T13:20:28+5:302018-10-09T13:20:28+5:30

2018 Honda CR-V का भारतीय बाज़ार में सीधा मुकाबला Toyota Fortuner, Ford Endeavour और Skoda Kodiaq से है।

2018 Honda CR-V launched in India, price, specification, features | नए अवतार में वापस आई Honda CR-V, कीमत 28.15 लाख रुपये

Honda CR-V

Honda की मशहूर कार CR-V एक बार फिर भारतीय बाज़ार में धमाल मचाने को तैयार है। Honda CR-V के नए अवतार को भारतीय बाज़ार में लॉन्च कर दिया है जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 28.15 लाख रुपये रखी गई है। 2018 Honda CR-V के टॉप-एंड वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 32.75 लाख रुपये रखी गई है।

Honda CR-V को भारतीय बाज़ार में सबसे पहले साल 2002 में लॉन्च किया गया था। तब से ये एसयूवी भारत में पसंद की जा रही है। हालांकि, डीज़ल इंजन ऑप्शन ना होने की वजह से बीते कई सालों से इसकी बिक्री में गिरावट दर्ज की जा रही थी। लेकिन, 2018 Honda CR-V के ज़रिए कंपनी ने इस एसयूवी की कई कमियों को दूर करने की कोशिश की है।

2018 Honda CR-V इस बार पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ साथ डीज़ल इंजन ऑप्शन में भी उपलब्ध होगी। 2018 Honda CR-V में नया 1.6-लीटर डीज़ल इंजन लगाया गया है। इसके अलावा कार को डिजाइन और स्टाइल दिया गया है। इस एसयूवी के फ्रंट लुक को पूरी तरह से नया बना दिया गया है। इस एसयूवी में नया थिक क्रोम प्लेटेड ग्रिल, एलईडी हेडलैंप और एलईडी फॉग लैंप लगाया गया है।

2018 Honda CR-V दो इंजन ऑप्शन - 2.0-लीटर पेट्रोल और 1.6-लीटर डीज़ल इंजन में उपलब्ध होगी। इसमें लगा पेट्रोल इंजन 154 बीएचपी का पावर और 192Nm का टॉर्क देता है। वहीं, इसका डीज़ल इंजन 120 बीएचपी और 300Nm का टॉर्क देता है। कार के डीज़ल इंजन को 9-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से भी लैस किया गया है।

2018 Honda CR-V की इंटीरियर पर नज़र डालें तो इसमें 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है जो एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो जैसे स्मार्टफोन कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। इसके अलावा इंस्ट्रूमेंट पैनल के लिए टीएफटी डिस्प्ले भी लगाया गया है।

ये पहली बार है जब 2018 Honda CR-V को 7-सीटर ऑप्शन में उतारा गया है। 2018 Honda CR-V को उसी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है जिसपर Honda Civic को तैयार किया जाता है। Honda Civic भी जल्द ही नए अवतार में भारतीय बाज़ार में लॉन्च होगी। पिछले मॉडल की तुलना में 2018 Honda CR-V 30mm लंबी, 35mm चौड़ी और ऊंची है। वहीं, इसके व्हीलबेस को भी 40mm बढ़ाया गया है।

2018 Honda CR-V का भारतीय बाज़ार में सीधा मुकाबला Toyota Fortuner, Ford Endeavour और Skoda Kodiaq से है।

English summary :
Honda CR-V Launched in India: Honda's famous car CR-V is once again ready to make a comeback in the Indian market. The new avatar of Honda CR-V has been launched in the Indian market, with an initial ex-showroom priced at Rs 28.15 lakh. The ex-showroom price of the top-end variant of 2018 Honda CR-V has been kept at Rs 32.75 lakh.


Web Title: 2018 Honda CR-V launched in India, price, specification, features

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे