2018 Ford Aspire फेसलिफ्ट भारतीय बाज़ार में लॉन्च, कीमत 5.5 लाख रुपये से शुरू

By सुवासित दत्त | Published: October 4, 2018 01:33 PM2018-10-04T13:33:08+5:302018-10-04T13:33:08+5:30

2018 Ford Aspire फेसलिफ्ट का भारतीय बाज़ार में मुकाबला Maruti Suzuki DZire, Hyundai Xcent, Tata Tiago और Volkswagen Ameo से है।

2018 Ford Aspire Facelift launched in India | 2018 Ford Aspire फेसलिफ्ट भारतीय बाज़ार में लॉन्च, कीमत 5.5 लाख रुपये से शुरू

2018 Ford Aspire फेसलिफ्ट भारतीय बाज़ार में लॉन्च, कीमत 5.5 लाख रुपये से शुरू

2018 Ford Aspire फेसलिफ्ट को आज भारतीय बाज़ार में लॉन्च कर दिया गया। 2018 Ford Aspire के बेस मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 5.5 लाख रुपये रखी गई है। वहीं, कार के टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत 8.14  लाख रुपये रखी गई है। ये पहली बार है जब Ford Aspire को बड़े बदलावों के साथ बाज़ार में उतारा गया है। कंपनी ने बीते दिनों 2018 Ford Aspire की बुकिंग भी शुरू कर दी थी।

2018 Ford Aspire में कई विजुअल अपडेट्स के साथ साथ स्टाइलिंग में भी बदलाव किए गए हैं। कार में हनीकॉम्ब पैटर्न क्रोम ग्रिल, नया हेडलैंप क्लस्टर और नया फ्रंट बंपर लगाया गया है। कार में इस बार नया मल्टी-स्पोक एलॉय व्हील, अपडेटेड ORVM भी लगाया गया है।

कार की केबिन में भी कई बड़े बदलाव नज़र आ रहे हैं। 2018 Ford Aspire को ब्लैक-बीज इंटीरियर दिया गया है। साथ ही नया डैशबोर्ड और इंफोटेनमेंट सिस्टम भी लगाया गया है। इसका लुक ठीक वैसा ही है जैसा हमें Ford EcoSport और Freestyle में देखने को मिलता है।

कार में लगा इंफोटेनमेंट सिस्टम 8-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले वाला है जिसमें SYNC3, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो की सुविधा भी दी गई है। इसके अलावा नए एयरकॉन, एल्युमीनेटेड यूएसबी सॉकेट, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और स्टार्ट-स्टॉप बटन जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

इस बार 2018 Ford Aspire में नया 1.2-लीटर, 3-सिलिंडर, ड्रैगन सीरीज़ पेट्रोल इंजन लगाया गया है जिसका इस्तेमाल Ford Freestyle में भी किया जाता है। ये 1194 सीसी इंजन 95 बीएचपी का पावर और 120Nm का टॉर्क देता है। कार के डीज़ल वर्जन में पुराना 1.5-लीटर TDCI इंजन को जारी रखा गया है। ये 1498 सीसी, 4-सिलिंडर इंजन 99 बीएचपी का पावर और 215Nm का टॉर्क देता है।

2018 Ford Aspire फेसलिफ्ट का भारतीय बाज़ार में मुकाबला Maruti Suzuki DZire, Hyundai Xcent, Tata Tiago और Volkswagen Ameo से है।

Web Title: 2018 Ford Aspire Facelift launched in India

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे