अगले साल तक लॉन्च होगी नई Bajaj Pulsar 125

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: May 1, 2018 01:17 PM2018-05-01T13:17:07+5:302018-05-01T13:17:07+5:30

नए नियम के मुताबिक अप्रैल 2018 से हर 125cc के बाइक में ABS लगा होगा वहीं 125cc से कम वाली बाइक में CBS लगा होगा।

Bajaj Pulsar 125 to get launched by next year 2019 | अगले साल तक लॉन्च होगी नई Bajaj Pulsar 125

Bajaj Pulsar 125

बजाज ऑटो नई Pulsar 125 को लॉन्च करने जा रही है। ऑटोकार की रिपोर्ट के मुताबिक इस बाइक को कम्पनी अगले साल तक लॉन्च करेगी। इससे पहले  Pulsar 135 LS को लेकर बजाज ऑटो अपने वेबसाइट पर काफी कनफ्यूजन पैदा कर चुका है। इस बाइक को कंपनी ने कुछ दिन पहले अपनी वेबसाइट से हटा दिया था, इससे कयास ये लगाया जा रहा था कि कम्पनी इस बाइक के प्रोडक्शन को शायद बंद करने जा रही है। लेकिन बाद में बजाज ने कहा कि इस बाइक की प्रोडक्शन अभी बंद नहीं होगी। 

नए नियम के मुताबिक अप्रैल 2018 से हर 125cc के बाइक में ABS लगा होगा वहीं 125cc से कम वाली बाइक में CBS लगा होगा। इस नए नियम की  वजह से बाइक्स की क़ीमतों में कुछ उछाल देखने को मिलेगा। बजाज का कहना है कि इस नए नियम के वजह से Pulsar 135 LS के दाम पर सबसे ज्यादा प्रभाव पडे़गा।

इंजन की बात करें तो Pulsar 125 में  124.5cc का इंजन लगा होगा। ये वही इंजन जो Bajaj Discover 125 में लगा है। 125cc से कम इंजन होने के वजह से ये बाईक  CBS से लैस होगी जिससे इसके दाम थोड़े कम होंगे। डिजाइन की बात करें  Pulsar 125 एक नेकेड बाइक होगी। आने वाले दिनों में कंपनी इस बाइक को लेकर और भी ख़ुलासे करने वाली है।

Web Title: Bajaj Pulsar 125 to get launched by next year 2019

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे