मोहम्मद अनस ने तोड़ा अपना ही नेशनल रिकॉर्ड, 45.24 सेकेंड में पूरी की 400 मीटर की दौड़

By विनीत कुमार | Published: July 22, 2018 02:37 PM2018-07-22T14:37:26+5:302018-07-22T14:48:08+5:30

मोहम्मद अनस ने इसी साल ऑस्ट्रेलिया में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स के फाइनल में पहुंच कर भी इतिहास रचा था और 60 साल बाद ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय एथलीट बने।

muhammed anas breaks own national record 400m while Poovamma wins gold in czech republic | मोहम्मद अनस ने तोड़ा अपना ही नेशनल रिकॉर्ड, 45.24 सेकेंड में पूरी की 400 मीटर की दौड़

Muhammed Anas

नई दिल्ली, 22 जुलाई: भारतीय ऐथलीट मोहम्मद अनस याहिया ने चेक रिपब्लिक में 'सेना नोवेहो मेस्ता नैड मेतुजी मीट' में शानदार प्रदर्शन करते हुए शनिवार को 400 मीटर स्पर्धा में अपना ही नेशनल रेकॉर्ड तोड़ते हुए नया कीर्तिमान कायम किया। अनस ने ये दौड़ पूरी करने के लिए 45.24 सेकेंड का समय लिया। इससे पहले ये रिकॉर्ड अनस के ही नाम था जिन्होंने इसी साल कॉमनवेल्थ गेम्स में 45.31 सेकेंड का समय लेते हुए दौड़ पूरी की थी।

अनस, हालांकि ऑस्ट्रेलिया में कॉमनवेल्थ गेम्स में अपने अच्छे प्रदर्शन के बावजूद ब्रॉन्ज मेडल से चूक गए थे। अनस तब 60 साल बाद कॉमनवेल्थ गेम्स के फाइनल में पहुंचने वाले एथलीट बने थे। उनसे पहले भारत के दिग्गज एेथलीट मिल्खा सिंह ने 1958 के कॉमनवेल्थ गेम्स के 449 यार्ड्स रेस के फाइनल में जगह बनाई थी और गोल्ड मेडल जीता था।


भारत की एमआर पूवम्मा ने महिलाओं की 400 मीटर रेस में गोल्ड मेडल जीता। उन्होंने 53.01 सेकेंड का समय निकाला। वहीं, राजीव अरोकिया ने पुरुषों की 200 मीटर रेस में 20.77 सेकंड का समय लेते हुए तीसरा स्थान हासिल किया। 


यह भी पढ़ें- लक्ष्य सेन ने जीती जूनियर एशियन बैडमिंटन चैंपियनशिप, 53 साल बाद किसी भारतीय पुरुष खिलाड़ी ने किया ये कमाल

Web Title: muhammed anas breaks own national record 400m while Poovamma wins gold in czech republic

एथलेटिक्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे