केन्या की धाविका ब्रिगेड कोसेगी रविवार को एक घंटे, चार मिनट और 28 सेकंड के समय के साथ ग्रेट नॉर्थ रन जीतकर हाफ मैराथन को सबसे कम समय में पूरा करने वाली खिलाड़ी बनीं।
हाफ मैराथन को सबसे कम समय में पूरा करने का रिकॉर्ड कीनिया की ही जॉयसिलीन जेपकोसेगी के नाम है, जिन्होंने 2017 में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था।
कोसेगी ने उनसे 23 सेकंड कम लिया लेकिन यह रिकार्ड उनके नाम नहीं हो सका क्योंकि इंग्लैंड का ग्रेट नॉर्थ रन कोर्स रिकार्ड का पात्र नहीं है।