जापान ने वैश्विक स्तर पर फैली कोरोना वायरस महामारी के कारण तोक्यो 2020 ओलंपिक खेलों को एक साल के लिये स्थगित करने के लिये कहा है और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) इस पर सहमत है।
जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने मंगलवार को यह बात कही। आबे ने आईओसी अध्यक्ष थामस बाक से बात करने के बाद कहा, ‘‘मैंने खेलों को एक साल के लिये स्थगित करने की पेशकश की और अध्यक्ष बाक ने इस पर शत प्रतिशत सहमति जतायी।’’