'फ्लाइंग सिख' मिल्खा सिंह ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कोई भारतीय ओलंपिक में एथलेटिक्स में मेडल जीतेगा'

By भाषा | Published: September 28, 2019 01:24 PM2019-09-28T13:24:38+5:302019-09-28T13:24:38+5:30

Milkha Singh: फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह ने कहा है कि उन्हें कोई भी भारतीय एथलीट ओलंपिक में एथलेटिक्स में मेडल जीतते नजर नहीं आता है

Don't see any Indian winning athletics medal in Olympics in near future: Milkha Singh | 'फ्लाइंग सिख' मिल्खा सिंह ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कोई भारतीय ओलंपिक में एथलेटिक्स में मेडल जीतेगा'

मिल्खा सिंह को ओलंपिक में किसी भारतीय के एथलेटिक्स में मेडल जीतने की उम्मीद नहीं

मुंबई, 27 सितंबर: दिग्गज एथलीट मिल्खा सिंह ने कहा कि उन्हें कोई ऐसा भारतीय एथलीट नजर नहीं आता जो भविष्य में ओलंपिक में एथलेटिक्स में पदक जीत सके। ‘फ्लाइंग सिख’ के नाम से मशहूर 92 वर्षीय मिल्खा ने शुक्रवार को कहा, ‘‘अभी तक तो मुझे कोई आदमी ऐसा नजर नहीं आता जो आने वाले ओलंपिक खेलों में एथलेटिक्स में पदक जीत पाये।’’

वह भारतीय खेल सम्मान समारोह 2019 के इतर पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘आप ओलंपिक की बात कर रहे हैं, लेकिन मैं आपसे एथलेटिक्स के बारे में बात करूंगा। मैं, गुरबचन सिंह रंधावा, पीटी ऊषा, अंजू बॉबी जॉर्ज और श्रीराम सिंह फाइनल (ओलंपिक में) पहुंचे थे लेकिन पदक नहीं जीत पाये। ’’

मिल्खा ने कहा, ‘‘अगर हमें ओलंपिक में पदक जीतना है तो हमें एथलीटों को एक स्थान पर रखकर उन्हें तैयार करना होगा। तभी हम ओलंपिक में पदक जीत सकते हैं।’’

इस बीच जिम्नास्ट दीपा कर्माकर ने कहा कि उनकी फिटनेस अच्छी है। अंजिक्य रहाणे, स्मृति मंधाना, जहीर खान और युवराज सिंह सहित वर्तमान और पूर्व क्रिकेटरों, मुख्य बैडमिंटन कोच पी गोपीचंद आदि विराट कोहली और आरपी एसजी द्वारा शुरू किये गये इस सम्मान समारोह में उपस्थित थे। 

Web Title: Don't see any Indian winning athletics medal in Olympics in near future: Milkha Singh

एथलेटिक्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे