खेल मंत्री किरेन रिजीजू ने चरणबद्ध तरीके से ट्रेनिंग शुरू करने का दिया भरोसा, 6 सदस्यीय समिति गठित

By भाषा | Published: May 11, 2020 09:49 AM2020-05-11T09:49:39+5:302020-05-11T09:49:39+5:30

कोविड-19 महामारी के कारण भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के सभी केंद्रों में अभ्यास और प्रशिक्षण बंद है...

Coronavirus: Sports Minister Kiren Rijiju Assures Phased Resumption Of Training | खेल मंत्री किरेन रिजीजू ने चरणबद्ध तरीके से ट्रेनिंग शुरू करने का दिया भरोसा, 6 सदस्यीय समिति गठित

खेल मंत्री किरेन रिजीजू ने चरणबद्ध तरीके से ट्रेनिंग शुरू करने का दिया भरोसा, 6 सदस्यीय समिति गठित

भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने कोरोना वायरस के कारण देशभर में लागू लॉकडाउन के हटने के बाद सभी केंद्रो में खेल से जुड़े प्रशिक्षण को चरणबद्ध तरीके से शुरू करने के लिए एक मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) तैयार करने के लिए छह सदस्यीय समिति का गठन किया। इसके बाद खेल मंत्री किरेन रिजीजू ने आश्वासन दिया कि लॉकडाउन हटने के बाद एलीट खिलाड़ी अभ्यास शुरू कर सकते हैं।

इस छह सदस्यीय समिति की अध्यक्षता साइ के सचिव रोहित भारद्वाज करेंगे जबकि टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेश राजगोपालन, कार्यकारी निदेशक (परिचालन) एसएस रॉय, एसएस सरला, कर्नल बीके नायक और टॉप्स के सहायक निदेशक सचिन के. इसके अन्य सदस्य हैं।

रिजीजू ने ट्वीट किया, ‘‘लॉकडाउन के हटने के बाद प्रतिबंधों को कम किया जाएगा। इसके बाद हमारे एलीट एथलीट अभ्यास सत्र को चरणबद्ध तरीके से फिर से शुरू कर सकेंगे। मैं खिलाड़ियों और सभी हितधारकों से अपील करता हूं कि वे जल्दबाजी ना करें क्योंकि इस समय स्वास्थ्य और सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।’’

रिजीजू ने लाॉकडाउन के कारण साइ के विभिन्न केन्द्रों में फंसे खिलाड़ियों से बात भी की। कोविड-19 महामारी के कारण साइ के सभी केंद्रों में अभ्यास और प्रशिक्षण बंद है। समिति एसओपी का मसौदा तैयार करेगी जिसमें प्रशिक्षण शुरू होने के बाद इस महामरी से बचाव का उपाय होगा। प्रशिक्षुओं, कोचों, तकनीकी और गैर-तकनीकी सहायता कर्मचारियों, एनएसएफ (राष्ट्रीय खेल महासंघों), प्रशासकों के अलावा मेस और छात्रावास के कर्मचारियों को इस मसौदे के मुताबिक ही काम करना होगा।

परिसर में आने वाले आगंतुकों और खेलों से जुड़े हितधारकों को भी इस मसौदे का पालन करना होगा। समिति की सिफारिशों को संबंधित एनएफएस और अन्य हितधारकों से परामर्श कर के तैयार किया जाएगा जिसे अंतिम अनुमोदन के लिए खेल मंत्रालय को भेजा जाएगा। सभी एनएसएफ को महामारी से बचने के उपायों की अपनी सिफारिशों को साझा करने के लिए कहा गया है। इसमें तैराकी के लिए अलग समिति का गठन किया गया है।

Web Title: Coronavirus: Sports Minister Kiren Rijiju Assures Phased Resumption Of Training

एथलेटिक्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे