खिलाड़ियों समेत आम जनता के लिए खुला नोएडा स्टेडियम, एंट्री के लिए आरोग्य सेतु ऐप जरूरी

By भाषा | Published: July 29, 2020 01:46 PM2020-07-29T13:46:25+5:302020-07-29T13:46:25+5:30

सेक्टर 21 स्थित इस स्टेडियम का प्रबंधन नोएडा प्राधिकरण करता है जिसने कोविड-19 महामारी को देखते हुए 15 मार्च को इसे बंद करने का निर्देश दिया था...

Athletes Asked to Bring Own Water, Install Aarogya Setu App as Noida Stadium Reopens | खिलाड़ियों समेत आम जनता के लिए खुला नोएडा स्टेडियम, एंट्री के लिए आरोग्य सेतु ऐप जरूरी

खिलाड़ियों समेत आम जनता के लिए खुला नोएडा स्टेडियम, एंट्री के लिए आरोग्य सेतु ऐप जरूरी

नोएडा स्टेडियम को बुधवार को समय में कटौती के साथ खिलाड़ियों और आम जनता के लिए खोल दिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। कोरोना वायरस महामारी के कारण यह स्टेडियम चार महीने से अधिक समय तक बंद रहा। कई दिशानिर्देश जारी किए गए हैं, जिसमें स्टेडियम में प्रवेश की इच्छा रखने वालों के मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु ऐप होना अनिवार्य है।

नोएडा प्राधिकरण के दिशानिर्देशों के अनुसार, ‘‘स्टेडियम सुबह पांच से नौ और शाम को चार से आठ बजे तक खुला रहेगा। स्टेडियम में आने वाले लोगों, स्टेडियम सदस्यों और खिलाड़ियों के फोन में आरोग्य सेतु ऐप होना अनिवार्य है।’’

इसमें कहा गया, ‘‘सभी लोग, सदस्य और खिलाड़ी हमेशा सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करें और उनके चेहरे पर मास्क होना चाहिए या ढका होना चाहिए।’’ दिशानिर्देशों में कहा गया है कि खिलाड़ी क्रिकेट, बैडमिंटन, स्क्वाश, टेनिस, गोल्फ जैसे खेलों के लिए अपना सामान स्वयं लाएं और साथ ही सेनेटाइजर और पीने का पानी जैसी चीजें भी स्वयं लेकर आए।

Web Title: Athletes Asked to Bring Own Water, Install Aarogya Setu App as Noida Stadium Reopens

एथलेटिक्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे