लाइव न्यूज़ :

नीरज चोपड़ा बने एशियन गेम्स में जेवलिन थ्रो में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय, नेशनल रिकॉर्ड भी टूटा

By विनीत कुमार | Updated: August 27, 2018 19:35 IST

भारत के अब तक 8 गोल्ड और 13 सिल्वर सहित 20 ब्रॉन्ज के साथ कुल 41 मेडल हो गये हैं।

Open in App

जकार्ता, 27 अगस्त: इंडोनेशिया में जारी 18वें एशियन गेम्स में भारतीय दल के ध्वजवाहक रहे और बेहतरीन जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने सोमवार को 9वें दिन भारत की झोली में इन खेलों का 9वां गोल्ड डाला। नीरज ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए नए राष्ट्रीय रिकॉर्ड 88.06 मीटर के थ्रो के साथ ये गोल्ड मेडल जीता। नीरज इसी के साथ एशियन गेम्स के इतिहास में जेवलिन थ्रो में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बन गये हैं।

वहीं, 18वें एशियन गेम्स में एथलेटिक्स से भारत की झोली ये दूसरा गोल्ड मेडल है। पिछले हफ्ते शॉट पुट में तेजिंदरपाल सिंह ने गोल्ड मेडल जीता था।पुरुषों के जेवलिन थ्रो का सिल्वर चीन के झेन लियू 82.22 मीटर की थ्रो फेंक कर हासिल किया। पाकिस्तान के नदीम अरशद 80.75 की अपनी सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

नीरज ने अपने पहले प्रयास में 83.46 मीटर की थ्रो फेंकी। उनका दूसरा प्रयास फाउल रहा। इसके बाद तीसरे प्रयास में नीरज ने 88.06 मीटर की थ्रो फेंक अपनी दावेदारी बेहद मजबूत कर ली थी। चौथे प्रयास में नीरज ने 83.25 मीटर दूरा थ्रो फेंका लेकिन आखिरी प्रयास एक बार फिर फाउल रहा। हालांकि, इसके बावजूद नीरज का मेडल पक्का हो चुका था।

दूसरी ओर महिलाओं के लॉन्ग जंप में भारत की नीना वराकिल ने सिल्वर मेडल हासिल किया। नीना ने 6.51 मीटर लंबी छलांग लगाई। वियतनाम की बुइ थि थू थाओ ने इस स्पर्धा में बाजी मारी। उन्होंने 6.55 मीटर की जंप के साथ गोल्ड पर कब्जा जमाया। चीन की जू ज्यायोलिंग 6.50 मीटर के साथ तीसरे स्थान पर रहीं।

इससे पहले भारत के धरुण अय्यासामी ने 400 मीटर बाधा दौड़ और सुधा सिंह ने 3000 मीटर, स्टीपलचेज में दूसरा स्थान हासिल करते हुए सोमवार को ही भारत की झोली में दो सिल्वर मेडल डाले। धरुण ने फाइनल में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 48.96 सेकेंड का समय निकाला। वह इस स्पर्धा में गोल्ड जीतने वाले कतर के सांबा अब्दरहमान से केवल 0.7 सेकेंड पीछे रहे।

दूसरी ओर 300 मीटर स्टीपल चेज में सुधा सिंह ने 9 मिनट और 40.03 सेकेंड का समय लिया। इस स्पर्धा का गोल्ड बहरीन की यावी विनफ्रेड के नाम रहा। यावी ने 9.36.52 का समय लिया। इस स्पर्धा में भारत की एक अन्य दावेदार चिंता यादव इस स्पर्धा में 10 मिनट 26.21 सेकेंड के साथ 11वें स्थान पर रहीं

इससे पहले 8वें दिन भारत की झोली में तीन सिल्वर मेडल आये थे। हिमा दास और मोहम्मद अनस ने क्रमश: महिला और पुरुष वर्ग के 400 मीटर स्पर्धा में जबकि दुती चंद ने 100 मीटर रेस में सिल्वर मेडल जीता था। भारत के अब तक 8 गोल्ड और 13 सिल्वर सहित 20 ब्रॉन्ज के साथ कुल 41 मेडल हो गये हैं और वह मेडल टैली में 9वें स्थान पर है।

टॅग्स :एशियन गेम्सनीरज चोपड़ाहिमा दास
Open in App

संबंधित खबरें

भारतWorld Championships: नीरज चोपड़ा 8वें स्थान पर रहे, 7 साल में पहली बार पदक से चूके

भारतIndia-Pakistan no-handshake row: क्या नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम एशिया कप विवाद से रहेंगे अछूते?

भारतइस वजह से  डायमंड लीग फाइनल हारे नीरज चोपड़ा, कहा- 21 दिन बाद विश्व चैम्पियनशिप, दिखाएंगे जलवा

अन्य खेलरमेश बुधियाल ने रचा इतिहास, एशियाई सर्फिंग चैंपियनशिप में जीता कांस्य पदक

विश्वसिलेसिया डायमंड लीगः 365 दिन बाद आमने-सामने होंगे नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम, 16 अगस्त को मुकाबला

एथलेटिक्स अधिक खबरें

एथलेटिक्सटोक्यो ओलंपिकः पीवी सिंधु के कांस्य पदक जीतने के बाद राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने भी दी बधाइयां, जानिए अन्य लोगों ने क्या कहा

एथलेटिक्सMirabai Chanu ने रच दिया इतिहास, वेटलिफ्टिंग में रजत पदक जीतने वाली पहली ओलंपियन!

एथलेटिक्सपोल वॉल्टर डुप्लांटिस ने रच दिया इतिहास, तोड़ा सर्जेइ बुबका का 26 साल पुराना विश्व रिकॉर्ड

एथलेटिक्सआईओसी अध्यक्ष थॉमस बाक ने कर दिया साफ, टोक्यो ओलंपिक के बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता

एथलेटिक्सपहलवान दीपक पूनिया को हॉस्पिटल से छुट्टी, घर में पृथक रहने की सलाह